New Delhi, 30 सितंबर . 90 के दशक में Bollywood फिल्मों में अपने लुक और एक्टिंग से डर का माहौल बना देने वाले विलेन दिलीप ताहिल और मुकेश ऋषि तो सभी को याद होंगे.
दोनों ही फिल्में पर्दे पर सक्रिय हैं, और छोटे-मोटे रोल कर रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि फिल्मों के ये दो खूंखार विलेन कुछ बड़ा और नया लेकर आ रहे हैं. Bollywood एक्टर दिलीप ताहिल और मुकेश ऋषि दोनों स्टार्स ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और दो भयानक पोस्टर शेयर किए हैं.
दिलीप ताहिल के पोस्टर पर उनका पुराना रेट्रो लुक एआई इमेज के साथ क्रिएट किया गया है और उस पर लिखा है ‘कहर’.
एक्टर मुकेश ऋषि का पोस्टर भी ताहिल के पोस्टर से मिलता है. पोस्टर पर खूनी फोक के साथ लिखा है- “जख्म”. दोनों ओजी विलेन ने पोस्टर्स को शेयर कर लिखा, “कुछ भयावह पक रहा है… आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें.” दिलीप ताहिल और मुकेश ऋषि ने साफ नहीं किया है कि क्या होने वाला है, लेकिन यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों ओजी विलेन फिल्मों में दमदार वापसी कर सकते हैं.
पोस्टर्स को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं…. एक यूजर ने लिखा, “क्या करने वाले हैं आप दोनों मिलकर?”
दूसरे यूजर ने लिखा, “Bollywood में ओजी विलेन्स की जगह कोई नहीं ले सकता…”
बता दें कि एक्टर दिलीप ताहिल ने विलेन बनकर Bollywood में अपनी पहचान बनाई, उनके निगेटिव किरदार आज भी याद किए जाते हैं. एक्टर ने ‘कयामत से कयामत तक,’ ‘राजा,’ ‘अंकुर,’ ‘बाज़ीगर,’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. एक्टर ने कई टीवी सीरियल में काम किया है. एक्टर को आखिरी बार राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट केस’ में देखा गया.
वहीं मुकेश ऋषि ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में अपनी छाप नहीं छोड़ी, बल्कि तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया. एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में देखा गया था, लेकिन एक्टर को ‘सर्फरोश’, ‘गुंडा’, ‘कोई मिल गया’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘लोफर’ और ‘राम और श्याम’ में अपने निगेटिव रोल के लिए जाना जाता है.
–
पीएस/डीएससी
You may also like
शिक्षकों के 13 हजार पद भरेगी प्रदेश सरकार : मुकेश अग्निहोत्री
मंडी से तीन प्रविष्टियाँ राज्य स्तरीय सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता के लिए चयनित, शिमला में करेंगे प्रतिनिधित्व
हमास बंधकों को रिहा करने पर राज़ी, ट्रंप ने इसराइल को हमले रोकने को कहा
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' के सामने सूखा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गला, दो दिनों में पीटा डंका
Forex watch: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, तब भी बढ़ा सोने का भंडार, जानें कहां पहुंचा