New Delhi, 27 सितंबर . जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर जदयू और भाजपा के बीच तनाव की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. त्यागी ने स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में कोई टकराव नहीं है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2005 से जदयू और भाजपा Lok Sabha व विधानसभा चुनावों में एकसाथ चुनाव लड़ते आ रहे हैं. मनमुटाव का तो कोई सवाल ही नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कुछ नई पार्टियां शामिल हुई हैं, जैसे रामविलास पासवान की पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत चल रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्य भूमिका में होने की अटकलों पर त्यागी ने कहा कि भाजपा की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. पिछले चुनाव की स्थिति इस बार भी बरकरार रहेगी.
आई लव मुहम्मद’ नारे पर उठे विवाद पर त्यागी ने कहा कि मैं इस नारे का विरोधी नहीं हूं. संविधान सभी को अपने धर्म के प्रचार-प्रसार की इजाजत देता है, लेकिन मैं हिंसा और कानून तोड़ने के पक्ष में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेगा तो प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.
लेह में हाल के घटनाक्रमों पर त्यागी ने कहा कि लेह में सब कुछ सामान्य नहीं है. वहां हुई हिंसा का कोई समर्थन नहीं कर सकता, लेकिन वहां के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र Government और आंदोलनकारियों के बीच बातचीत जरूर होनी चाहिए.
बता दें कि लेह हिंसा के तीन दिन बाद 26 सितंबर को Police ने Friday को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया. उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है. हालात के मद्देनजर इंटरनेट सेवा को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है.
लेह Police के मुताबिक 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में Police ने सोनम वांगचुक के खिलाफ कई First Information Report दर्ज की थीं, जिसके बाद उन्हें Friday को गिरफ्तार कर लिया गया.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
नहर में युवती के डूब ्कर मरने की आशंका, तलाश जारी
दुर्गा विसर्जन यात्रा में पटाखों से दो युवक गंभीर रूप से घायल
एक कामकाजी महिला के घर का ए` सी खराब हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
घुटनो से आती है टक टक की` आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
विन्ध्यधाम शक्ति और श्रद्धा का अद्भुत केंद्र : विजय कुमार सिन्हा