उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबो-गरीब डबल लव स्टोरी सामने आई है, जिसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया. मामला जीजा-साली और साला-ननद के अनोखे इश्क़ का है. बताया जा रहा है कि जीजा अपनी साली को लेकर फरार हो गया, तो जवाब में साला भी जीजा की पत्नी यानी अपनी ननद के साथ भाग गया. इस घटनाक्रम से गांव में भारी बवाल मच गया है. रिश्तों की इस अनोखी अदला-बदली ने पूरे इलाके में चर्चा और हंगामा खड़ा कर दिया है.
Bareilly Double Love Story: उत्तर प्रदेश के बरेली जिला से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है. यहां प्यार, गुस्से और बदले की कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि लोग दंग रह गए. अक्सर लोग कहते हैं-प्यार का बदला प्यार, गुस्से का बदला गुस्सा और थप्पड़ का बदला थप्पड़, लेकिन बरेली में सामने आई इस घटना में बहन के बदले बहन का मामला सुर्खियों में है.
दरअसल, यहां एक जीजा अपनी साली के साथ भाग गया, तो वहीं साला भी चुप नहीं बैठा और उसने अपने जीजा की बहन को लेकर घर से फरार होने का फैसला कर लिया. दोनों जोड़ों के भागने और पुलिस थाने पहुंचने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
विज्ञापन
कैसे शुरू हुई डबल लव स्टोरी?नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कमालूपुर में रहने वाले केशव (28) की शादी छह साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी ने दो बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इसी बीच केशव का दिल अपनी पत्नी की छोटी बहन पर आ गया. हालात ऐसे बने कि 23 अगस्त को वह अपनी साली को लेकर घर से फरार हो गया.
फिर साले ने किया पलटवारकेशव के कदम से आहत परिवार को अभी झटका मिला ही था कि अगले ही दिन उसकी 19 साल की बहन भी भाग निकली. वह और कोई नहीं बल्कि केशव की पत्नी के 22 साल के भाई रविंद्र के साथ भाग गई. यानी जीजा-साली के बाद साला-ननद ने भी घर से फरार होकर पूरे घटनाक्रम को और चौंकाने वाला बना दिया.
पुलिस ने दोनों जोड़ों को पकड़ाघटना सामने आने के बाद नवाबगंज पुलिस ने तेजी दिखाई. 14 और 15 सितंबर को दोनों जोड़ों को पकड़ लिया गया और थाने ले जाया गया. लेकिन यहां मामला और उलझ गया, क्योंकि दोनों जोड़े पुलिस और घरवालों के सामने भी अपने प्रेमियों के साथ ही रहने की जिद पर अड़े रहे.
पत्नी और भाई-बहन की नाराज़गीजब मामला थाने पहुंचा तो केशव की पत्नी गुस्से से लाल हो उठी. उसने अपने भाई और बहन को खरी-खोटी सुनाई। इसके बावजूद प्रेमी जोड़े अपने फैसले पर डटे रहे और घरवालों की नाराज़गी की परवाह नहीं की. नवाबगंज के कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक किसी भी परिवार की ओर से औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है. यदि तहरीर मिलती है तो उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह अनोखी डबल लव स्टोरी पूरे इलाके में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है. गांववालों से लेकर सोशल मीडिया तक इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
You may also like
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, देखें क्या है खास
यूपी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: दीवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, DA में बंपर बढ़ोतरी!
IND VS BAN: टॉस हारते ही बड़ा झटका 4 खिलाड़ी हुए बाहर, सूर्या ने कहा- मै यही चाहता था.. देखें भारतीय टीम की प्लेइंग XI
जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! सिर्फ 17 दिन में काटे 56 हजार चालान, झोली में आये इतने करोड़
बिहार पुलिस SI भर्ती 2025: 1800 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 26 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन!