Gmail सिर्फ एक ईमेल आईडी नहीं, बल्कि आपकी पूरी डिजिटल पहचान है. अगर किसी के हाथ आपकी Gmail पहुंच गई तो वह न केवल आपके ईमेल्स बल्कि आपकी लोकेशन, फोटो, गूगल ड्राइव फाइल्स, कॉल हिस्ट्री और ऑनलाइन शॉपिंग डेटा तक एक्सेस कर सकता है. यानी आपकी पूरी डिजिटल लाइफ उसके सामने खुली किताब बन जाएगी. यहां हम इसके खतरों के बारे में बता रहे हैं कि अगर आपका Gmail किसी के हाथ लग गया तो आपकी कौन-कौन सी जानकारियां खतरे में पड़ सकती हैं.
लोकेशन ट्रैकिंग: कहां-कहां गए, सबकुछ दिखेगाGoogle Maps हर समय आपकी लोकेशन ट्रैक करता है. अगर कोई आपकी Gmail में लॉगिन कर लेता है, तो वह आपकी सालों पुरानी लोकेशन हिस्ट्री देख सकता है. इसमें यह भी शामिल होता है कि आप कब, किस जगह गए और कितनी देर वहां रुके. यह डेटा Google Location Timeline में सेव रहता है और इससे कोई आपकी दिनभर की गतिविधियां भी जान सकता है.
Google Photos और Drive फाइलें भी एक्सपोजGmail अकाउंट से जुड़ा Google Photos और Google Drive में आपकी पर्सनल फाइल्स, डाक्यूमेंट्स और फोटो स्टोर रहती हैं. हैकर इन फोल्डर्स को एक्सेस करके आपकी निजी या प्रोफेशनल जानकारियां डाउनलोड या शेयर कर सकता है. कई मामलों में इसी डेटा का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग या फ्रॉड के लिए किया जाता है.
ऑनलाइन खरीदारी और पेमेंट डिटेल्स तक एक्सेसआपका Gmail Google Pay, Flipkart, Amazon और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा होता है. अगर कोई Gmail एक्सेस कर ले, तो उसे आपके पर्चेज हिस्ट्री, कार्ड डिटेल्स, ईमेल इनवॉइस और पेमेंट रसीद तक मिल सकती हैं. इससे कोई आपके वित्तीय व्यवहार का पूरा रिकॉर्ड जान सकता है.
चैट्स, कॉल डिटेल और ऐप एक्सेस का खतराGoogle अकाउंट Android फोन से सिंक होता है, जिससे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट, कॉल लॉग और ऐप परमिशन तक पहुंच संभव है. कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स Gmail लॉगिन से चलते हैं, तो हैकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भी लॉगिन कर सकता है. यानी एक हैक से कई प्लेटफॉर्म्स में सेंध लग सकती है.
Gmail हैकिंग से कैसे बचें- हमेशा 2-Step Verification ऑन रखें ताकि कोई लॉगिन करने से पहले OTP या प्रमाणीकरण मांगे.
- किसी भी अनजान लिंक या ईमेल अटैचमेंट पर क्लिक न करें.
- पासवर्ड मजबूत और यूनिक रखें, और इसे समय-समय पर बदलते रहें.
- अपने Gmail में Recent Security Activity जरूर चेक करें ताकि किसी संदिग्ध लॉगिन का पता चल सके.
You may also like

जम्मू-कश्मीर : गुरु नानक जयंती पर विशेष तैयारी, एडीसी ने सुरक्षा-स्वच्छता पर दिया जोर

प्रिया सचदेव ने संभाला पति संजय कपूर का बिजनेस एंपायर, 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद के बीच पहुंचीं कंपनी

बिहार में एसआईआर की देन पारदर्शी मतदाता सूची में हो रहा चुनाव: जयवीर सिंह

छठ पूजा 2025: सितारों ने मनाया महापर्व, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

वाराणसी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, डॉगी को पॉटी कराने पर जुर्माना, घर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा तो भी पेनाल्टी





