Firozabad News: हाल ही में फिरोजाबाद में एक लड़की के पिता की मौत के बाद उसके चाचा और बुआ ने जमीन हड़पने के लिए अनजान महिला को उसके पिता की पत्नी बता दिया. जब अपील खारिज हुई तब इस पूरे कांड का खुलासा हुआ. मृतक व्यक्ति की बेटी साजिया ने शहजादे आलम अंजुम बेगम, बदरुनिसां समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. संपत्ति हड़पने के लिए एक परिवार ने ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां पर एक लड़की के पिता की मौत के बाद उसके चाचा और बुआ ने अनजान महिला को उसके पिता की पत्नी बता दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक शख्स की बेटी अपने ससुराल में थी, उसे पता चला कि बुआ और चाचा प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए बड़ा कांड कर रहे हैं. इसके बाद वह पुलिस की मदद लेने पहुंची. कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
क्या है मामला?पुलिस के मुताबिक, लड़की के चाचा और बुआ ने उसके पिता का मकान फर्जी पत्नी के नाम पर करा लिया था. जब अपील खारिज हुई तब इस पूरे कांड का खुलासा हुआ. मृतक व्यक्ति की बेटी साजिया ने शहजादे आलम अंजुम बेगम, बदरुनिसां समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
कोर्ट ने दिया आदेशसाजिया ने कोर्ट में बताया कि उसके पिता का मकान मोहल्ला शीतल खां में है. वह अपने पिता की अकेली संतान है. पिता के निधन के बाद चाचाओं और बुआओं के मन में प्रॉपर्टी का लालच आ गया. उसने बताया कि बुआ बदरुनिसां और अंजुम बेगम ने अपने भाइयों शहजादे आलम और मोहम्मद सलीम मिलकर किसी फर्जी महिला को हुस्न बानो पत्नी जाने आलम बनाकर फेक डॉक्यूमेंट्स बनाए और रजिस्टर्ड करा लिया. हालांकि उनका आवेदन रद्द हो गया.
बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाटहाल ही में कानपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. एक युवक ने अपने पिता को संपत्ति हड़पने के लिए उनकी हत्या कर दी. आरोपी ने पति का गला दबाया और दोस्ती की मदद से शव को औरैया ले गया. आरोपी ने पेट्रोल डालकर पहले तो पिता का चेहरा जला दिया.
मोबाइल दोस्त को देकर बिहार से ऑन कराया जिससे आखिरी लोकेशन बिहार की दिखाई दे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतक की पहचान 62 साल के कमलापति तिवारी रेलवे बोर्ड से गार्ड के पद से रिटायर थे. उनकी पत्नी मधु तिवारी अधिकतर वृंदावन में रहती थी. आरोपी ने फिल्मी अंदाज में पिता की हत्या की थी.
You may also like
लड़की का अनोखा जुगाड़: हेयर ड्रायर की जगह पंखा इस्तेमाल कर वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
फराह खान का पुराना वीडियो वायरल, रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन ने 'ओम शांति ओम' में किया था कैमियो
बेंगलुरु : धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ओजोन अर्बाना की 423.38 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
पंजाब: बटाला पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमला मामला, 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर