लखीमपुर। मोहम्मदी नगर के मुहल्ले में जुआ खेल रहे दो भाइयों में छोटा अपनी पत्नी को जुए में हार गया। मामले की जानकारी जब विवाहिता को हुई तो वह पति से लड़ झगड़कर मायके लौट आई और जानकारी परिवारीजन को दी।
करीब एक महीना पहले का मामला निपटाने के लिए शनिवार को दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बैठक भी होने की संभावना है। आरोप है कि महिला का पति अपने बड़े भाई के साथ ताश खेल रहा था, तभी घर में काम करने वाले मजदूर ने छोटे लड़के से कहा कि तुम्हारे पास क्या है जो तुम जुए में रखोगे।
छोटे भाई ने जुए में अपनी पत्नी को दांव पर दिया और बड़ा भाई उसे जीत गया। जानकारी जब विवाहिता को हुई तो पति ने कहा कि हम दोनों मजाक कर रहे थे। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया और विवाहिता मायके चली गई। उसने एक सप्ताह बाद परिवारीजन को मामले की जानकारी दी।
उसके घरवालों ने उसको काफी मारा पीटा और कहा तुमने यह बात पहले क्यों नहीं बताई। विवाहिता ने कहा कि मुझे मेरे पति ने काफी मारा-पीटा और धमकी दी की कि अगर किसी को बताया तो तुम्हें व तुम्हारे परिवारवालों को जान से मार देंगे। दंपति आपस में पहले से ही रिश्तेदार भी हैं।
विवाहित 15 दिन से अपने मायके में रह रही है। दोनों पक्षों का मामला निपटाने के लिए पंचायत भी हो चुकी है, जिसमें आठ दिन का समय मांगा गया था, लेकिन मामला नहीं निपट सका।
You may also like
Video: भारी बारिश के बाद मसूरी के लोकप्रिय केम्प्टी फ़ॉल्स ने धारण कर लिया उग्र रूप, वीडियो हो रहा वायरल
पति को था अपनी ही पत्नी के 'कपड़े पहनने' का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो 〥
चेन स्नैचर्स का रांची पुलिस ने जारी किया पोस्टर, आम लोगों से सूचना देने की अपील
महिला महा जनसुनवाई की शुरुआत, अगले पांच दिनों में 1100 से अधिक मामलों का होगा समाधान
Agra: आगरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना, कृत्रिम अंग और उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू