करवा चौथ से पहले सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू सर्राफा बाजार में भी आज सोना और चांदी नए उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर आप त्योहार से पहले ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज के रेट जरूर चेक कर लें, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं।
सोमवार (6 अकटूबर) को MCX पर सोने का भाव 1.42 फीसदी उछल कर 1,19,790 रुपए, जबकि चांदी का भाव 1,47,568 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नए शिखर पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और दोनों के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। Comex पर सोना 3,913.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,908.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 37.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,946.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव आज 3,951.40 डॉलर के भाव पर आज सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.06 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.96 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 30 डॉलर की तेजी के साथ 48.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव आज 48.31 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर पर पहुंच गए।
You may also like
भारतीय बिजनेसमैन ने बताया H-1B से B-1 Visa में शिफ्ट होने से लाइफ में क्या आया चेंज ? Viral Video में बताई बदलाव की कहानी
शिल्पा शेट्टी के खिलाफ 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में पुलिस की पूछताछ
विजय देवरकोंडा का कार एक्सीडेंट, सुरक्षित रहे एक्टर
उत्तर प्रदेश के इस अस्पताल की टंकी में मिली सड़ी हुई लाश, मरीजों को पानी में आई बदबू तो हुआ खुलासा
किशोर पर आया दो बच्चों की माँ` का दिल, फ़िर हुआ कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…