राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खेलते-खेलते एक मासूम बच्चे की जिंदगी अचानक खतरे में पड़ गई। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय वीरू नाले में गिर गया और तेज बहाव उसे दूर तक बहा ले गया। पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
रामलीला मैदान में खेलते समय हुआ बड़ा हादसाहुसैनगंज इलाके में रहने वाला वीरू बुधवार शाम रामलीला मैदान में खेल रहा था। मैदान की दीवार हैदर कैनाल से सटी हुई है। खेलते समय उसके कुछ कंचे नाले में जा गिरे। कंचे निकालने की कोशिश में वीरू अचानक फिसल गया और सीधे नाले में जा गिरा। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव ने उसे बहा दिया।
स्थानीय लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकामघटना स्थल पर मौजूद लोगों ने वीरू को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाले का बहाव इतना तेज था कि बच्चे को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। लोगों की आंखों के सामने मासूम बह गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस, दमकल और गोताखोरों की टीमें रेस्क्यू में जुटींघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत नगर निगम की मदद ली गई और गोताखोरों को बुलाया गया। फिलहाल बच्चे की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
मेयर सुषमा खर्कवाल ने जताया दुख और दिया आश्वासनघटना पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रशासन बच्चे की तलाश में पूरी मेहनत कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
3 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहींशाम करीब 6 बजे नाले में गिरे वीरू का कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया। इस घटना से परिवार सदमे में है। इलाके के लोग नाले के किनारे जमा होकर रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे हैं और मासूम के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने की बड़ी घोषणा, 22 से 29 सितंबर तक चलेगा जीएसटी बचत उतस्व
शारदीय नवरात्रि : श्री जीवदानी देवी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Will Azam Khan Join BSP: सपा का साथ छोड़ बीएसपी में जाएंगे आजम खान?, मायावती के विधायक बोले- उनका स्वागत है…पार्टी मजबूत होगी
हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की दूसरी शादी, जानिए कौन हैं दुल्हन अमरीन?
हरी मिर्च काटने के बाद होती` है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम