मुजफ्फरनगर में एक ऐसा पारिवारिक विवाद हुआ जिसने सबको हिला दिया। दो भाइयों ने बहन पर बेल्ट कस दी, इसी बीच मासूम भांजे ने दम तोड़ दिया। बागपत के बड़ावद गांव के रहने वाले परिवार के बीच शहर के प्रेमपुरी में किराए के मकान में विवाद हुआ।
दोनों किशोर भाई अपनी बहन के गले में बेल्ट का फंदा बनाकर घुमाते रहे। मकान में रह रहे दूसरे किराएदारों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें भगा दिया। भांजे की मौत के बाद आरोपी फरार हो गए।
प्रेमपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली पार्वती और उसकी बेटी छोटी का भाइयों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को झगड़ा इतना बढ़ा कि भाइयों ने बहन के 11 माह के बेटे की जान ले ली और बहन का गंभीर रूप से घायल कर डाला .
चीख सुनकर मकान में रह रहे दूसरे किरायेदार मौके पर दौड़े और मां बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे डाली और भगा दिया।
सबके सामने बहन चीखती रही, पर मदद न मिल सकी।
सिर्फ 11 महीने का मासूम अभिषेक झगड़े के दौरान गंभीर चोटिल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। मां गोद में बेटे की लाश लेकर विलाप करती रही।
पुलिस जांच में सामने आया कि छोटी ने ताऊ के बेटे से प्रेम विवाह कर लिया था। इसी बात से नाराज भाई कई दिन से दबाव बना रहे थे। गुस्से में उन्होंने यह कदम उठा लिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारण स्पष्ट करेगी। फिलहाल परिवार मातम में डूबा है, मां की चीखें सुनकर हर किसी की आंख भर आई।
You may also like
सुशांत गोल्फ सिटी के बार में बाउंसर को लगी गोली, महिला डॉक्टर समेत 4 को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा
क्या सच में बच्चों को कैंसर नहीं होता? डाॅक्टर से जानें इस बीमारी जुड़े 5 मिथक
बिहार के मोतिहारी में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिक पकड़े गए, उर्दू में लिखे दस्तावेज भी बरामद
जीएसटी 2.0, एच-1बी वीजा और भारत-यूएस ट्रेड डील अपटेड पर अगले हफ्ते निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल
इन पांच दिनों में होते` हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती