सिंगल होकर भी जिंदगी का लुत्फ उठाया जा सकता है. यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह जरूरी तो नहीं ना कि खुश रहने या जिंदगी जीने के लिए हर वक्त किसी साथी के साथ की जरूरत पड़े.
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो 40 या 50 साल की उम्र की दहलीज़ को लांघ चुके हैं अब तक कुंवारे हैं. अकेले रहकर ये जिंदगी के मजे ले रहे हैं अपने सिंगलहुड को इजॉए को कर रहे हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर की बात करें, तो अब इस लिस्ट में टॉप पर सलमान खान का नाम आता है. 59 साल के हो चुके सलमान का स्वैग ऐसा है कि उनके चार्म के यंग एक्टर्स का जलवा फीका है. सलमान ऐश्वर्या, कैटरीना जैसी कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने अब तक किसी के साथ अपना घर नहीं बसाया.
तब्बू
तब्बू 53 की हो चुकी हैं अब तक उन्होने शादी नहीं की हैं. तब्बू ने प्यार में कई बार दिल तुड़वाया. रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू ने दस साल तक शादीशुदा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन को डेट किया था, हालाँकि इस उम्र में भी वह अबतक कुँवारी हैं.
अमिषा पटेल
50 साल की हो चुकीं एक्ट्रेस अमिषा पटेल ने कभी निर्देशक विक्रम भट्ट के प्यार में पढ़कर अपने परिवार से बगावत कर ली थी. बाद में विक्रम से अमिषा का ब्रेकअप हो गया. विक्रम के बाद अमिषा के जिंदगी में बिजनेसमैन कनव पूरी आए. लेकिन 2010 में अमिषा कनव से भी अलग हो गईं . तब से अमिषा सिंगल हैं, बेहद खुश हैं.
सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन अब 49 साल की हो चुकी हैं. लंबे वक्त से वह मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. लेकिन सुष्मिता का भी फिलहाल शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
दिव्या दत्ता
अभिनेत्री दिव्या दत्ता 47 साल की हो गईं. लेकिन फिर भी कुंवारी हैं. शादी के बारे में पूछे जाने पर दिव्या कहती हैं, कि ऐसा नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहती. वह बस किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो उनके लिए सही हो.
तनीषा मुखर्जी
काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी 47 की हैं अभी तक कुंवारी हैं. तनिषा का नाम उदय चोपड़ा अरमान कोहली के साथ जुड़ा लेकिन वह किसी के साथ घर नहीं बसा पाईं .
दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना भी हैप्पिली कुंवारों की लिस्ट में शामिल हैं. अक्षय खन्ना अपने पिता की तरह सफल अभिनेता नहीं बन पाए. लेकिन आज भी वो सिंगल होने के बाद भी अपनी लाइफ को अच्छे से इंजॉए कर रहे हैं.
उदय चोपड़ा
यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उनका सिक्का नहीं चल पाया. मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा ने भी अब तक शादी नहीं की है.
तुषार कपूर
अभिनेता तुषार कपूर ने भी शादी नहीं की है. हांलाकि एक वक्त था जब तुषार का नाम उनकी सह-अभिनेत्रियों के साथ जुड़ता था. लेकिन तुषार कि जिंदगी में किसी भी लड़की ने जीवनसाथी के तौर पर दस्तक नहीं दी. तुषार 48 साल के है वह सेरोगेसी के ज़रिए बेटे के पिता बन गए हैं.
एकता कपूर
छोटे भाई तुषार कपूर की तरह एकता कपूर को भी अपनी जिंदगी में भी जीवनसाथी की कमी कभी नहीं खली. 50 साल की एकता हैप्पिली सिंगल अब तो वह सेरोगेसी के ज़रिए एक बेटे की मां भी बन गई हैं.
राहुल बोस
टैलेंटिड एक्टर राहुल बोस भी अब तक कुंवारे हैं. 57 साल के राहुल शादी के रिश्ते से दूर ही रहना चाहते हैं. जीवनसाथी के बिना वह अपनी जिंदगी खुलकर जी रहे हैं.
You may also like
Travel Tips: डांडिया कार्यक्रम के लिए त्रिशला फार्महाउस बनेगा बेहतर विकल्प, कम बजट में मिलेंगी कई सुविधाएं
Teacher Vacancy 2025: युवाओं को नवरात्रि का तोहफा! यहां टीचर की 13000 से ज्यादा भर्ती जल्द, मंत्री ने दी सूचना
SSC CAPF Recruitment 2025: 3000 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी जानकारी
देशभर में नवरात्रि की धूम, आस्था और भक्ति में डूबे श्रद्धालु
रावण जलेगा, पर 'सोनम' नहीं....! हाई कोर्ट ने लगाई 'Sonam Raghuvanshi' पुतला दहन पर रोक