रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2011 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) में मौका नही मिला था, जिससे हिटमैन काफी टूट गए थे, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर पसीना बहाया और भारतीय टीम में वापसी की. इस वापसी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दोबारा पीछे मुड़कर नही देखा. रोहित शर्मा ने लगातार रनों का अंबार लगाया है, हिटमैन दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके नाम 3 बार 200 से अधिक रनों की पारी दर्ज है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 264 रनों का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि अब भारतीय टीम के ही एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के इस विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और 277 रनों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है.
Rohit Sharma के 264 रनों के रिकॉर्ड को एन जगदीशन ने किया ध्वस्तश्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब 264 रनों की पारी खेली थी, तो ऐसा कहा जाने लगा था कि रोहित शर्मा के इस विश्व रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज नही तोड़ पाएगा. हालांकि अब ये रिकॉर्ड टूट गया है और ये कारनामा भारतीय बल्लेबाज ने ही किया है. रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने तोड़ दिया है.
एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने ये कारनामा घरेलू टूर्नामेंट में किया और लिस्ट ए क्रिकेट में 141 गेंदों पर 277 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया, एन जगदीशन ने इस पारी के दौरान 25 चौके और 15 छक्के लगाए, ऐसे में 190 रन उन्होंने चौके और छक्के की मदद से बनाए और इसके लिए उन्होंने 40 गेंद ही लिए.
एन जगदीशन को कई बार टीम इंडिया में शामिल किया जा चूका है, लेकिन अब तक प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नही मिला है, ऐसे में अब जब एन जगदीशन ने जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, तो क्या उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलेगा? ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.
साई सुदर्शन और एन जगदीशन ने मचाई तबाही, गेंदबाजों में खौफभारतीय टीम में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और एन जगदीशन को कई बार मौका मिला है. साई सुदर्शन को शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट खेलने का मौका जरुर मिला, लेकिन एन जगदीशन को टीम इंडिया में अब तक डेब्यू का मौका नही मिला. इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद एन जगदीशन को टीम इंडिया में मौका जरुर मिला, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नही दिया गया.
साई सुदर्शन और एन जगदीशन की जोड़ी ने तमिलनाडू के लिए कमाल का प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है. इन दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत तमिलनाडू की टीम ने 500 रनों के आंकड़े को छुआ, विश्व क्रिकेट में ये पहली बार हुआ जब कोई टीम 500 रनों के आंकड़े को पार कर सकी. एन जगदीशन ने जहां 277 रनों की पारी खेली, वहीं साई सुदर्शन ने 154 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 416 रनों की बड़ी साझेदारी हुई.
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi




