Toothpaste For Cavity: दांत में कीड़े लगने का मतलब दांत में असल में कीड़ा लगना नहीं है बल्कि इसका मतलब है दांतों की सड़न जिसे कैविटी (Tooth Cavity) कहा जाता है. जब दांतों में सड़न होती है तो सड़न वाला हिस्सा खोखला होने लगता है या काला पड़ना शुरू हो जाता है.
इसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे दांत में कीड़ा (Daant Me Keeda) लग गया है जबकि यह असल में सड़न है जो दांतों के दर्द का भी कारण बनती है. इसीलिए इस सड़न वाले दांत को ठीक करना जरूरी होता है. कैविटी और दांतों की अन्य दिक्कतों को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर रोबिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉ. रोबिन ने बताया कि घर पर ही टूथपेस्ट (Home Toothpaste) बनाकर दांतों की सफाई करने पर दांतों की सड़न, मुंह की बदबू, दांत दर्द और दांतों की कई और दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. आप भी जानिए इस टूथपेस्ट को घर पर कैसे बनाते हैं.
दांतों की सड़न के लिए होममेड टूथपेस्ट | Homemade Toothpaste For Cavity
आयुर्वेदिक डॉक्टर का कहना है कि वे पिछले 2 सालों से बाजार से खरीदे गए टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं बल्कि घर पर ही टूथपेस्ट बनाते हैं. इससे ना किसी के मसूड़ों से खून आने की दिक्कत होती है, ना मसूड़े सूजते हैं, ना दांतों में कैविटी होती है और ना ही किसी ने मुंह से बदबू आने की शिकायत की है. आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic Doctor) का कहना है कि बाहर से खरीदे गए खुशबू वाले और स्वाद में मीठे लगने वाले टूथपेस्ट पूरे मुंह के बायोग्राम को बिगाड़ रहे हैं. इन टूथपेस्ट से ऐसा लगता है कि दांत साफ हो रहे हैं लेकिन इनसे दांतों से खून आना शुरू हो जाता है, सांसों से बदबू आने लगती है और बार-बार दांतों में कैविटी होती है. इसीलिए केमिकल वाले टूथपेस्ट के बजाय घर पर बने टूथपेस्ट से दांत साफ करने चाहिए.
इस टूथपेस्ट को बनाने के लिए आपको 10 ग्राम लौंग, 20 ग्राम फिटकरी, 30 ग्राम सेंधा नमक, 40 ग्राम हल्दी और 50 ग्राम नीम के सूखे पत्तों (Neem Leaves) की जरूरत होगी. सभी चीजों को साथ मिलाकर पाउडर बना लें.
इस टूथपेस्ट का कैसे करें इस्तेमाल
जब भी दांतों की सफाई करनी हो तो इस तैयार पाउडर को एक चम्मच हथेली पर निकालकर रखें. इसके बाद इस पाउडर में सरसों के तेल (Mustard Oil) की कुछ बूंदे डाल लें. इसे उंगलियों से मिलाएं और ब्रश में लगाकर दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल करें. इस होममेड टूथपेस्ट से दांतों की रोजाना सफाई की जा सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
You may also like
ब्रिटेन पीएम और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से क्या होगा फायदा? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया
शादी का झांसा देकर सिपाही ने की हदें पार! दो बच्चों की मां का सनसनीखेज आरोप
Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, टीम इंडिया के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs WI: शुभमन गिल को सिर में लगी चोट! यशस्वी जायसवाल ने किया मजेदार कॉन्कशन टेस्ट; देखिए VIDEO
इस देश में किताबें पढने से कम हो` जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम