Next Story
Newszop

दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत गिरने से 4 की मौत, 10 मलबे में दबे..

Send Push

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां रात 3 बज के करीब 4 मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है जबकि 10 के करीब अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जो इमारत गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा था। चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे।

क्या बोली पुलिस

इमारत गिरने से लगभग 24 लोग मलबे में दब गए। एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 10 लोगों को निकाला जा चुका है और 10 के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।

NDRF मौजूद

दिल्ली दमकल सेवा के एक कर्मी ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान के गिरने की सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह चुकी थी और लोग मलबे में फंसे हुए थे। एनडीआरएफ, दिल्ली दमकल सेवा लोगों को बचाने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें-

 

Loving Newspoint? Download the app now