नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां रात 3 बज के करीब 4 मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है जबकि 10 के करीब अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जो इमारत गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा था। चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे।
क्या बोली पुलिस#WATCH | Delhi: Mustafabad building collapse caught on camera.
— ANI (@ANI) April 19, 2025
As per Delhi Police, "Among the 10 people who were taken out, 4 succumbed. Rescue operations still underway"
(Source - local resident) https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/NlknYWODRR
इमारत गिरने से लगभग 24 लोग मलबे में दब गए। एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 10 लोगों को निकाला जा चुका है और 10 के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।
NDRF मौजूद#WATCH | Latest visuals from the Mustafabad area of Delhi, where several people are feared trapped after a building collapsed today, early morning. Rescue operations underway. pic.twitter.com/X2sOUP9QLR
— ANI (@ANI) April 19, 2025
दिल्ली दमकल सेवा के एक कर्मी ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान के गिरने की सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह चुकी थी और लोग मलबे में फंसे हुए थे। एनडीआरएफ, दिल्ली दमकल सेवा लोगों को बचाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें-
You may also like
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर
UK Board Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट में फिर लड़कियों का दबदबा, अनुष्का ने रचा इतिहास!
'पुतिन के ईस्टर सीजफायर ऐलान के बावजूद रूसी हमले जारी', जेलेंस्की बोले- ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध