नई दिल्ली: कहते हैं प्यार का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति. ऐसा कहीं भी और किसी के साथ भी हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के एक लड़के के साथ. उन्हें एक अमेरिकी लड़की से प्यार हो गया. ये प्यार इतना खास था कि दोनों ने शादी कर ली. खबरों के मुताबिक, अमेरिकी लड़की बिहार आकर शादी करने को तैयार हो गई और लड़के के साथ 7 फेरे ले लिए. अब उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे यूजर्स शेयर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
ज्वैलरी पहने नजर आ रहीसोशल मीडिया पर बिहार के लड़के और अमेरिकी लड़की की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अमेरिकी लड़की भारतीय मेकअप के साथ साड़ी और ज्वैलरी पहने नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग दुल्हन को भारतीय परिधान में देखकर काफी खुश हैं. भारत के बारे में बोलते हुए बिहारी बाबू की अमेरिकी दुल्हन ने कहा- मुझे भारत बहुत पसंद आया. मेरा नया परिवार भी अच्छा लग रहा है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. सबने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया.
हैंडल से शेयर किया गयाबिहारी बाबू लाया अमरीकी दुल्हन pic.twitter.com/tEZpnlhOuf
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 21, 2025
इस वीडियो को @KreatelyMedia नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- “बिहार की बात ही निराली है. बिहार के लोग हर उस काम को करने की कोशिश करते हैं जो असंभव है.” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- ‘डॉलर में डील कर रहे हो भाई.
You may also like
IPL2025: RCB ने फाइनल में प्रवेश किया, पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
सावरकर पर टिप्पणी शर्मनाक, इंदिरा गांधी की विरासत को कांग्रेस कलंकित कर रही : संजय निरुपम
बिहार के मोतिहारी में हुई सड़क दुर्घटना में चार की मौत,तीन घायल
आईपीएल 2025: आरसीबी नौ साल बाद फ़ाइनल में पहुंची, पंजाब को आठ विकेट से हराया
हेज़लवुड और सुयश की धारदार गेंदबाज़ी और फिलिप साल्ट की आतिशी पारी, बैंगलुरु 8 विकेट से जीतकर IPL 2025 के फाइनल में पहुंची