अगली ख़बर
Newszop

पति ने पत्नी को तड़पा तड़पा कर मार डाला, ससुर की भी कर दी हत्या, वजह जान चौंक जाएंगे

Send Push


गोंडा में आज डबल मर्डर की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। हत्या की ये घटना जिले के थाना परसपुर छेत्र के राजापुर गांव की है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद को लेकर पवन कुमार ने ससुराल जाकर अपनी पत्नी संगीता को बिजली के तार से करंट लगाकर उसे तड़पा तड़पा कर मारने की कोशिश कर रहा था। अपनी बेटी को तड़पता देख पिता दौड़े आए, तो पवन ने अपने ससुर की भी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करने लगा। जहां करंट लगने से पत्नी संगीता की और गला दबाने से पिता मंगल, दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

हत्या की ये घटना गांव में आग की तरह फैल गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दे दी जिसके बाद पुलिस ने मंगल के हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि सोमवार को थाना परसपुर को यह सूचना प्राप्त हुई कि कुम्हारिन पुरवा राजापुर में एक व्यक्ति पवन कुमार ने अपनी पत्नी और ससुर के साथ मारपीट की गई है जिसमें पत्नी की मृत्यु हो गई है तथा ससुर गंभीर रूप से घायल ह।

उन्होंने बताया कि घायल ससुर को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गोंडा भेजा गया जहां पर उसकी भी मृत्यु हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। नामजद अभियुक्त पवन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हत्या की वजह का हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण में जांच करने पर यह खुलासा हुआ है कि पवन का ससुर मंगल ने अपनी जमीन जायदाद को अपनी बेटी और दामाद के नाम से वसीयत कर दिया गया था। बाद में जब बेटी और दामाद के बीच में किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ तो उसने वसीयत से दामाद का नाम हटा दिया और पूरी वसीयत अपनी बेटी के नाम कर दिया। इसी से नाराज होकर दामाद पवन कुमार ने दोनों की हत्या कर दी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें