BCCI: भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) इस समय चर्चा में हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं अब इनके वनडे खेलने पर भी संशय बना हुआ है. विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) खेलना चाहते हैं, लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने साफ कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी को मौका ऐसे नही दिया जाएगा. टीम का चयन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने इसके साथ ही ये भी कह दिया है कि इन दोनों खिलाड़ियों को अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना होगा और इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें आगे के सीरीज के लिए चुना जाएगा.
BCCI ने बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा को फ्यूचर प्लानभारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब बीसीसीआई (BCCI) ने इन्हें साफ कर दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी फिट है और उपलब्ध है, तो उसे हर हाल में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
24 दिसंबर 2025 से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले जाने हैं और विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा. इस दौरान इन दोनों ही खिलाड़ियों को कम से कम 3-4 मैच खेलने होंगे.
बीसीसीआई (BCCI) ने इन दोनों खिलाड़ियों का फ्यूचर प्लान साफ कर दिया है कि अगर विश्व कप 2027 तक खेलना है, तो लगातार घरेलू क्रिकेट और भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन करना होगा, किसी भी खिलाड़ी को को VIP ट्रीटमेंट नही मिलेगा.
ये 3 सीरीज तय करेगी विराट कोहली और रोहित शर्मा का भविष्यभारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कई मैच विनिंग पारी खेली है, इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 8 महीने के अंतर में हाल ही में भारत को 2 आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल कराई थी. हालांकि इसके बावजूद अब बीसीसीआई (BCCI) युवा खिलाड़ियों की तरफ बढ़ चुकी है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर अब अंत की ओर है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है, वहीं दिसंबर में दोनों खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं. अगर इन तीनों सीरीज में इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो उनका विश्व कप 2027 खेलना तय है.
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी