Next Story
Newszop

हरियाणा में स्कूल बस से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, 4 बच्चों को चोट लगी

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा की बड़ी खबरों में महेंद्रगढ़ से है। महेंद्रगढ़ शहर में राव तुलाराम चौक पर हरियाणा रोडवेज की बस निजी स्कूली बस से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में 4 बच्चों को चोट लगी है। सड़क हादसे के बाद छात्र चिल्लाने लगे, वहीं भयभीत हो गये। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया।  

जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ की बस दादरी रूट से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसके बाद जब बस राव तुलाराम चौक के समीप पहुंची तो महेंद्रगढ़ बस स्टैंड की ओर से रोडवेज की बस तुलराम चौक की तरफ ही जा रही थी।  रोडवेज बस सीधी स्कूल बस से जा टकरा गई। इसके बाद टक्कर के बाद स्कूल बस नारनौल की ओर से टाइलों से भरे आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। 

जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 9वीं का छात्र साहित्य गांव शिसवाला जिला चरखी दादरी, 7वीं का सोनू निवासी गांव सिसोठ, 9वी का अर्पित निवासी आदमपुर दाढ़ी जिला चरखी दादरी व तक्षक कक्षा 9वी निवासी आदमपुर दाढ़ी जिला चरखी दादरी को मामूली चोट आई। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चों को घर भेज दिया। हादसे की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य भी मौके पर पहुंच गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद देवेंद्र निवासी सिसोठ ने बताया कि हरियाणा परिवहन की बस के चालक ने लापरवाही से बस को चलाते हुए स्कूल की बस में सीधी टक्कर मारी। नारनौल की ओर से टाइलों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नहीं होती तो स्कूल बस पलट सकती थी और बड़ी दुघर्टना हो सकता था। 

Loving Newspoint? Download the app now