मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के संभावित गठबंधन की चर्चा इस वक्त जोरों पर है। बीते दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बयान दिया था कि राज्य में जो हालात हैं, वो किसी भी व्यक्तिगत विवाद से कहीं ज्यादा बड़े हैं। ऐसे में अगर महाराष्ट्र के हित में उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर काम करना पड़े तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
बता दें कि राज ठाकरे के इस बयान पर उद्धव ठाकरे ने भी सकारात्मक रुख दिखाया है। उन्होंने कहा है कि उनकी राज से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के नेता संदीप देशपांडे ने गठबंधन की इस संभावना के उलट बड़ा बयान दे दिया है।
संदीप देशपांडे ने क्या कहामनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा है कि उद्धव ठाकरे पर भरोसा कर पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उद्धव खेमे ने पहले भी भरोसा तोड़ा है। देशपांडे ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, उस वक्त लाउडस्पीकर के मुद्दे पर हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में डाला गया था। आज भी हमारे हजारों कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हैं।
देशपांडे ने आगे कहा कि राज ठाकरे ने यह जरूर कहा है कि मराठी मानुष के लिए हमें उद्धव ठाकरे के साथ आना चाहिए, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा है कि उनके साथ में चुनाव भी लड़ना चाहिए। अभी तो कोई चुनाव भी नहीं हैं, इसलिए चुनाव की बात हम चुनाव के वक्त ही करेंगे।
यह भी पढ़ें-You may also like
Apple Warning: Install iOS 18.4.1 Now to Prevent Hackers from Exploiting CoreAudio and RPAC Flaws
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ∘∘
लगातार हार के बावजूद सीएसके के लिए धोनी इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?
अब अमेरिका जाना हुआ सस्ता, 10-15 फीसदी तक कम हो गया किराया, ट्रंप की पॉलिसी या कुछ और है वजह?
आंधी, बारिश और हीटवेव…UP-MP और राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट, IMD की चेतावनी..