कभी-कभी एक छोटा-सा पल दिलों को जोड़ देता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब रूस के कंटेंट क्रिएटर मैक्सिम शेरबाकॉव (Maxim Shcherbakov) ने पाकिस्तान की सड़कों पर पूरे आत्मविश्वास से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.
जहां कोई सोच सकता था कि ऐसा करने पर माहौल गर्म हो जाएगा, वहीं हुआ कुछ बिल्कुल उल्टा…वहां मौजूद लोगों ने मुस्कुराकर न केवल उसका साथ दिया, बल्कि कुछ ने खुद भी ये जयकारा दोहराया.
वायरल हुआ रूस-पाकिस्तान का ये अनोखा वीडियो (Jai Shree Ram chants in Pakistan)
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बिजली की तरह फैल गया. क्लिप में मैक्सिम किसी पाकिस्तानी वर्दी जैसी ड्रेस में नजर आ रहे हैं, पीछे लोग पाकिस्तान के झंडे लिए हुए हैं और सबके चेहरों पर मुस्कान है.
यह नजारा देखकर लोगों ने कहा, ‘ये कोई इंडियन है पिछली जन्म का.’ तो किसी ने लिखा, ‘यहां हर धर्म का सम्मान होता है, बस इरादा साफ होना चाहिए.’
वीडियो के कमेंट सेक्शनहिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों ओर के यूजर्स ने इसे ‘दिल छू लेने वाला पल’ बताया. कई लोगों ने कहा कि, ‘ये नजारा दिखाता है कि सीमाओं से परे भी इंसानियत जिंदा है.’ एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘यहां हर धर्म को मानने की आजादी है. हिंदू त्योहार भी हम सब मिलकर मनाते हैं.’
पाकिस्तान में हिंदू त्योहारों का रंग (Russian influencer Pakistan video)
वैसे ये पहली बार नहीं जब पाकिस्तान से ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. हाल ही में नवरात्रि के दौरान वहां के हिंदू समुदाय का गरबा और डांडिया डांस करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुए थे. लोगों ने इसे देखकर कहा, ‘धर्म नहीं, दिल जोड़ते हैं ये जश्न.’
You may also like

UP समेत 11 राज्यों में SIR आज से, BLO आएंगे घर-घर, जानिए गणना फार्म में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी

मौलवी साहब का सोते हुए खर्राटे का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के वोटरों का मिजाज बदल रहा है, ये सर्वे जान कर हैरान रह जाएंगे... युवा और महिलाओं का फोकस किस पर?

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा




