Suzuki Motorcycle India ने देश में अपनी सुपरबाइक Katana को बंद कर दिया है. Suzuki Katana को भारत में 2022 में 13.61 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया था और इस रेट्रो-नेकेड सुपरबाइक में 1980 के दशक की स्टाइलिंग के साथ-साथ एक दमदार इंजन भी दिया गया था. हालांकि, अपने तीन साल में, Katana की सेल कुछ ज्यादा नहीं पाई है.
Suzuki Katana इंजनSuzuki Katana 80 के दशक की एक सुपर-नेकेड बाइक थी जिसे पिछले दशक में फिर से लाया गया था. इस बाइक में भी वही स्टाइलिंग थी, जिसमें हाफ फेयरिंग, हेडलैंप और शानदार व्हील्स शामिल थे. ये बाइक देखने में भी अलग लगती थी और जो सुपरबाइक जैसी बिल्कुल नहीं है, जिसके कारण इसका लुक और बाइक्स से अलग निखर के आता था. इसके अलावा, इस बाइक में सुजुकी GSX-S1000 से लिया गया 999 सीसी इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा था.
दमदार फीचर्स से लैसये इंजन 11,000 आरपीएम पर 150 बीएचपी और 9,250 आरपीएम पर 106 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था.बाइक दमदार इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स से लैस थी, जिनमें सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड-बाय-वायर, लो आरपीएम असिस्ट, सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर (एसडीएमएस) और सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम शामिल थे. इसमें पाच मोड सेटिंग्स वाला सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी था.
बाइक का मुकाबलामार्केट से Katana का बाहर होना इसकी कम सेल है. हालाँकि, इस बाइक का मुकाबसा हाल ही में लॉन्च हुई होंडा CB1000 हॉर्नेट SP , कावासाकी Z900, डुकाटी मॉन्स्टर से हैं. दूसरी ओर, सुजुकी के बड़े बाइक पोर्टफोलियो में भारत में हायाबुसा , GSX-8R और V-Strom 800DE जैसी बाइक्स शामिल हैं.
भारत में क्यों नहीं हुई सेलहालांकि Suzuki Katana एक लीटर-क्लास जापानी स्पोर्ट नेकेड से मिलने वाली सभी उम्मीदों पर खरी उतरी, लेकिन किसी कारण से ये बिक्री के मामले में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाई. देश भर में इस मोटरसाइकिल पर अक्सर भारी छूट मिलती रही. हालांकि फिर भी इसकी सेल भारत में ज्यादा नहीं हुई.फिलहाल, अगर कोई सुजुकी के चार-सिलेंडर ऑप्शन पर विचार कर रहा है, तो हायाबुसा ही एकमात्र ऑप्शन है. अगर फ्लैगशिप Busa नहीं है, तो आपको V-Strom 800 DE या GSX-8R में से चुनना होगा, दोनों में 776cc, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है.
You may also like
हरियाणा में 13 सितंबर को बारिश का अलर्ट! घर से निकलने से पहले ये पढ़ लें वरना होगी भारी परेशानी
दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी रेड और येलो मेट्रो लाइन पर सिग्नलिंग सिस्टम अब होगा दुरुस्त
सुबह उठते ही 10 मिनट का ये जादुई काम, कब्ज भगा देगा, आंतें हो जाएंगी चमकदार साफ!
India-US: ट्रंप ने कबूला सच, रूसी तेल खरीद पर भारत को टारगेट करने से बिगड़े रिश्ते
घर पर उगेंगी लंबी-लंबी और ढेरों लौकी, मंडी से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्नेहा की बगिया से मिला आसान तरीका