सूरत के उमरवाड़ा इलाके में, पति ने दूसरी बेटी के जन्म के बाद पत्नी से झगड़े के दौरान उसे गला दबाया और ननद ने चूहे मारने की दवा पिलाई. इस घटना के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया गया.
गुजरात के सूरत के उमरवाड़ा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी का गला दबाया और ननद ने चूहे मारने की दवा पिला दी. इस घटना के पीछे दूसरी बेटी के जन्म के बाद पति-पत्नी के बीच बढ़ते झगड़े को कारण बताया जा रहा है. इस घिनौनी वारदात के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि तस्लीमा की शादी तीन साल पहले आकिब यूसुफ अंसारी से हुई थी. शादी के बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और फिर दूसरी बार गर्भवती हुईं, जिससे दूसरी बेटी का जन्म हुआ. आकिब और उसके परिवार को दूसरी बेटी का जन्म पसंद नहीं आया, जिसके कारण पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. कुछ महीने पहले भी आकिब ने अपनी पत्नी तस्लीमा को पीटा था, जब उसकी बहन की सगाई हो रही थी.
17 को फिर से आकिब और तस्लीमा के बीच झगड़ा हुआ. इस बार झगड़े का कारण आकिब की बेटी का रात को जागकर रोना था, जिससे आकिब की नींद खराब हो गई. गुस्से में आकर आकिब ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा और फिर उसके मुंह को दबा दिया. इस दौरान ननद रोशनी ने चूहे मारने की दवा तस्लीमा को पिला दी. इस खतरनाक घटना के बाद तस्लीमा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया
तस्लीमा के स्वस्थ होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आकिब और उसकी ननद रोशनी को गिरफ्तार कर लिया है.
You may also like
पूरे दिन टेलीग्राम पर लगे रहते थे, जीते थे अमीरों वाली लाइफ, कर डाली 10 करोड़ की कमाई, पुलिस ने पकड़ा तो..!! ♩
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध, बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान, लेकिन फिर..!! ♩
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स, 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान..!! ♩
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..!! ♩
ग्वालियर में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को गोली मारी