टाटा मोटर्स आने वाले कुछ साल में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को नए मुकाम पर ले जाने की तैयारी में है. कंपनी ने घोषणा की है कि वो अगले कुछ सालों में करीब 30 नए मॉडल्स लॉन्च करेगी. जिनमें नई गाड़ियां, फेसलिफ्ट वर्ज़न और पूरी तरह से अपडेटेड एडिशन शामिल होंगे. कंपनी का प्लान भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करना और हर सेगमेंट में मुकाबले को बढ़ाना है.
इन 30 मॉडलों में से 7 पूरी तरह नए नेमप्लेट्स होंगे, जिनमें की वापसी, अविन्या इलेक्ट्रिक रेंज और एक नई कॉम्पैक्ट SUV स्कारलेट शामिल हैं. खास बात ये है कि कंपनी छोटे एसयूवी सेगमेंट पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि यही सेगमेंट सबसे ज्यादा सेल वाला माना जा रहा है.
नई टाटा नेक्सॉननई नेक्सॉन टाटा की आने वाली सबसे अहम लॉन्च में से एक होगी. इसे एक अपडेटेड X1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर राइड क्वालिटी और हैंडलिंग देगा. डिजाइन के मामले में नई नेक्सन का लुक पहले से अधिक मॉडर्न और एयरोडायनामिक होगा, जबकि केबिन में प्रीमियम मटेरियल्स नई इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, लेवल-2 ADAS फीचर्स (जैसे लेन असिस्ट और ऑटो ब्रेकिंग) भी शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि, इसका लॉन्च 2026 के आसपास होने की संभावना है.
टाटा पंच का मिड-लाइफ अपडेटइसी के साथ, टाटा पंच का मिड-लाइफ अपडेट भी टेस्टिंग में देखा गया है. कंपनी इसे एक नया रूप देने जा रही है, जिसमें पंच ईवी से प्रेरित डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल होंगे. नई पंच में स्लीक लाइट्स, रिफ्रेश्ड ग्रिल और अपडेटेड इंटीरियर के साथ कई फीचर्स मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि पंच पेट्रोल फेसलिफ्ट 2025 के अंत तक बाजार में आएगी, जबकि पंच ईवी का नया वर्जन 2026 में लॉन्च होगा.
टाटा स्कारलेटइसके अलावा, टाटा एक नई कॉम्पैक्ट SUV स्कारलेट पर भी काम कर रही है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका डिजाइन टाटा सिएरा से इंस्पायर होगा बॉक्सी शेप, ऊंचे पिलर और ज्यादा इंटीरियर स्पेस के साथ. स्कारलेट को तेजी से बढ़ते SUV मार्केट में हाई-वॉल्यूम सेल्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जिससे यह टाटा के लिए एक नया गेम-चेंजर साबित हो सकती है.
You may also like
संभल हिंसा : पुलिस ने 11 महीने बाद एक नामजद आरोपित को किया गिरफ्तार
नहीं रहे लोकतंत्र सेनानी बाबूलाल अग्रवाल
श्रीलंका की पीएम का IIT दिल्ली और सरकारी स्कूलों का दौरा: AI और शिक्षा में नवाचार
बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियाँ जिन्होंने झरने के नीचे दिए बोल्ड सीन
रीवा के विकास के साथ ही शहर वासियों को भी बढ़ना होगा आगेः उप मुख्यमंत्री शुक्ल