महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में आने वाले टाइम में अपनी कई नई एसयूवी लाने की प्लानिंग की है. 2026 तक वाहन निर्माता कंपनी कई नई एसयूवी पेश करेगी. जिसमें कई फेसलिफ्ट, नेक्स्ट जनरेशन के मॉडल और इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड वाहन शामिल है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आखिर इन गाड़ियों में आपको क्या कुछ खास मिलेगा.
Mahindra XEV 7eमहिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइनअप का विस्तार XEV 9e पर बेस्ड एक नई थ्री-रो वाली एसयूवी के साथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ‘महिंद्रा XEV 7e’ के नाम से मशहूर, इस इलेक्ट्रिक कार के नवंबर या दिसंबर 2025 में लॉन्च होने की संभावना है. ये एसयूवी XEV 9e के साथ अपने प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, फीचर्स और डिजाइन लैंग्वेज को साझा करेगी. इसका मतलब है कि XEV 7e 59kWh और 79kWh LFP बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी, जो 542 किमी और 656 किमी की रेंज देती है. हालांकि, 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज थोड़ी अलग हो सकती है.
Mahindra XUV 3XO Hybridमहिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी आने वाली एसयूवी के लिए हाइब्रिड और फ्लेक्स-फ्यूल इंजन डेवलप कर रही है. कंपनी की पहली हाइब्रिड एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 3XO होगी, जो अगले साल आने वाली है. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकता है. हालांकि इसके डिजाइन, केबिन और फीचर्स में ज्यादातर बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, लेकिन हाइब्रिड वर्जन में एक्सटीरियर पर ‘हाइब्रिड’ बैज के साथ-साथ कुछ इंटीरियर अपडेट भी हो सकते हैं.
Next-Gen Mahindra Boleroनई जनरेशन की महिंद्रा बोलेरो की आधिकारिक लॉन्चिंग 2026 में होने की पुष्टि हो गई है. इस एसयूवी में मौजूदा डीजल इंजन को बरकरार रखते हुए डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है. स्पाई फोटो से पता चलता है कि 2026 महिंद्रा बोलेरो अपने सिग्नेचर अपराइट और बॉक्सी स्टांस को बरकरार रखेगी. इसमें एक बड़ा अपग्रेड पैनोरमिक सनरूफ के रूप में होगा. इस एसयूवी में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल 2 ADAS और कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.