जरा सोचिए जिस पर आप आंख मूंदकर भरोसा करें और वही आपके साथ विश्वासघात कर दे तो? ऐसा कई लोगों के साथ होता है. मगर गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक के साथ ऐसा विश्वासघात हुआ है, जो वाकई हैरान करन देने वाला है. जिस महिला को ज्वेलरी शॉप के मालिक ने काम पर रखा था, वही पिछले डेढ़ साल से उन्हें चूना लगा रही थी. ऐसा वैसा चूना नहीं, बल्कि करोड़ों का चूना.
मामला सूरत के पॉश इलाके घोड़ा दौड़ रोड का है. यहां ज्वेलरी शॉप सुरभि ज्वेल्स से 2.05 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिकायत के अनुसार, दुकान में नौकरी करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने पति के साथ मिलकर डेढ़ साल से ज्यादा समय तक मालिक का विश्वास तोड़ते हुए कीमती गहने चोरी किए. शिकायतकर्ता सुरभिबेन रोनकभाई शाह (43) निवासी ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी, ने उमरा पुलिस को बताया कि चोरी का सिलसिला 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चला.
पति के साथ मिलकर करती थी चोरी
आरोप है कि महिला कर्मचारी खुशबू बेन मनोजभाई कंसारा ने अपने पति की मदद से दुकान से बार-बार गहनों की चोरी कर उन्हें बेच दिया. चोरी की कुल कीमत 2,05,10,500 रुपये आंकी गई है. इसमें न सिर्फ दुकान के व्यापारिक गहने बल्कि, मालिक के निजी और पीहर के गहने भी शामिल हैं. चोरी किए गए गहनों में लगभग 1700 ग्राम (1.7 किलोग्राम) सोना-हीरा जड़ित ज्वेलरी शामिल हैं.
इनमें 700 ग्राम सोने (14 से 24 कैरेट) राउंड डायमंड ज्वेलरी, सोने के छोटे पार्ट्स और तार शामिल हैं. वहीं, शिकायतकर्ता के पीहर के गहनों में लगभग 1000 ग्राम सोने (18 से 22 कैरेट) के कुंदन, मोती और सॉलिटेयर सेट की चोरी हुई है. इनमें 1.05 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग, रूबी डायमंड नेकलेस सेट, कुंदन चोकर नेकलेस सेट, मीना फ्लॉवर हांसड़ी सेट, गोल्फ कड़ा और मोती-ईयरिंग्स वाला नेकलेस सेट शामिल हैं.
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता- 2023 की धारी 306 (3) (5) के तहत केस दर्ज कर लिया है. उमरा पुलिस वे आरोपी खुशबूबेन और उसके पति की गिरफ्तारी के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी है. इस मामले के सामने आने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.
You may also like
पाकिस्तान की हेकड़ी निकालने वाले सूर्यकुमार को भीड़ के सामने बीवी ने किया प्यार, टॉप पहन पति को निहारती आईं नजर
क्या है ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की नई योजना
EMI जल्दी होगी कम, आसानी से मिलेगा गोल्ड लोन... आरबीआई ने कर दिया नियमों में बदलाव
ट्रेन में स्टंट और महिलाओं से छेड़छाड़ करना युवक को पडा महंगा
राजस्थान में शर्मसार करने वाला मामला! नाबालिग ने 4 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, पूरा मामला जान खुल जाएगा खून