आजकल अलग-अलग तरह के स्कैम के जरिये लोगों के साथ ठगी की जा रही है. आए दिन बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगों का शिकार बनते हैं और उन्हें मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है. अब रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक नई तरह की ठगी को लेकर सचेत किया है.
जियो ने एडवायजरी जारी कर बताया है कि इस स्कैम में यूजर के पास इंटरनेशनल नंबरों से मिस कॉल आती है. अगर कोई इन पर कॉल बैक करता है तो महंगी दरें चुकानी पड़ती हैं.
Premium Rate Service Scam से हो रही ठगी
रिलायंस जियो ने ईमेल भेजकर अपने ग्राहकों को इससे सचेत रहने को कहा है. ईमेल में लिखा गया है कि अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आई मिस कॉल पर कभी कॉल बैक न करें. ये प्रीमियम रेट सर्विस हर मिनट के हिसाब से बहुत पैसा लेती है. थोड़ी-सी देर के भी बहुत चार्ज हो सकते हैं.
ऐसे काम करता है यह स्कैम
इस स्कैम में स्कैमर्स सबसे पहले इंटरनेशनल नंबरों से मिस कॉल देते हैं. जब कोई उन्हें कॉल बैक करता है तो वो उसे प्रीमियम सर्विस से कनेक्ट कर देते हैं. इससे कॉल करने वाले व्यक्ति को कई बार 100 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से भी चार्ज देना पड़ जाता है. इसमें स्कैमर्स बार-बार एक ही नंबर से मिस कॉल करते हैं. ऐसी मिस कॉल अकसर देर रात या सुबह-सुबह आती हैं. इसलिए सतर्क रहें और अनजान इंटरनेशनल नंबरों से आई मिस कॉल पर कॉल बैक न करें.
ऐसे स्कैम से खुद को कैसे बचाएं?
- अगर संदिग्ध नंबरों से बार-बार मिस कॉल्स आ रही हैं तो उस नंबर को ब्लॉक कर दें.
- किसी भी अनजान इंटरनेशनल नंबर से आई मिस कॉल पर कॉल बैक न करें. अगर किसी भी नंबर के आगे +91 नहीं लगा है तो वह इंटरनेशनल नंबर होता है.
- संदिग्ध नंबरों की तुरंत लोकल अथॉरिटीज को रिपोर्ट कर दें. ऐसे स्कैम से खुद भी बचें और अपने आसपास खासकर बच्चों और बुजुर्गों को भी इनसे सावधान रहने को कहें.
You may also like
India Shuts Airspace for Pakistani Aircraft Until May 23 Amid Rising Tensions
वरमाला के दौरान स्टेज पर दूल्हे की मौत, वजह जानकर लोग कर लेंगे शादी में इस चीज से तौबा!… 〥
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, नए ईवीएम का होगा इस्तेमाल
बेतिया में संदिग्ध मौतों का मामला: पांच लोगों की जान गई, प्रशासन ने की जांच
Punjab Kings Captain Shreyas Iyer Fined ₹12 Lakh for Slow Over Rate in IPL 2025 Clash Against CSK