राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक शख्स बैंक में पहुंचा. जहां उसने अपने खाते को चेक करवाया. जब बैलेंस सामने आया तो हर किसी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स दौड़कर बैंक पहुंचता है और कहता है कि जल्दी से मेरे अकाउंट का बैलेंस देखना. जब बैंक स्टाफ अकाउंट खोलता है तो उसमें से सारे पैसे गायब होते हैं. तब वह शख्स बताता है कि मेरे खाते में 19 लाख 60 हजार रुपए थे लेकिन आपके बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर खाते से सारे पैसे निकाल लिए है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में एक निजी बैंक में लिमिट बनाकर स्वर्णकार से 19 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने HDFC बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार किया हैं. मामलें के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गुलाराम मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले में अग्रिम अनुसंधान शुरू किया जा सके.
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, 2 को मामला दर्ज करवाते हुए मोखराम ज्वैलर्स के पंकज सोनी ने बताया कि उसकी पुरानी धान मंडी में सुनार की दुकान है. करीब 2 महीने पहले प्रार्थी की दुकान पर राकेश पुनिया निवासी लिखमेवाला आया, जिसने अपने आपको HDFC बैंक शाखा रायसिंहनगर में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत होना बताया और प्रार्थी को बताया कि हमारे बैंक द्वारा हमें दुकानों पर लिमिट का टारगेट दिया हुआ है, अगर आपको अपने कारोबार हेतु रूपयों की आवश्यकता है तो वह अपने बैंक से मेरी फर्म के नाम से दुकान कारोबार लिमिट बनवा सकता है. जिसके बाद पीड़ित ने बैंक से आए शख्स को 6 चेक दे दी.
पीड़ित का कहना है कि बैंक में जांच पड़ताल दौरान मुझे पता चला कि मेरे चैकों के माध्यम से RTGS और NEFT के जरिये राशि अन्य खातों में 6 बार में ट्रान्सफर की गयी है. बैंक खाता से करीब 19 लाख 60 हजार रुपए की राशि अपने परीचितों के खाता में ट्रान्सफर कर दी, जबकि मेरे चैकों के जरिये जिनके खातों में राशि ट्रान्सफर हुई है. पता लगने पर बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.
You may also like
Vivo X200 Ultra Launched With Snapdragon 8 Elite, 200MP Telephoto Camera, and 2K AMOLED Display
लड़की खुशी-खुशी गई थी बॉयफ्रेंड के साथ घूमने, लेकिन लड़के के मन में था पाप, फिर दिन बाद मां-बाप को मिली ऐसी खबर कि ι
आगरा में 9 साल के बच्चे की हत्या: चाची ने किया अपराध
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मौलाना का विवादास्पद वीडियो
22 अप्रैल को शंखासुर योग बनने से इन राशी लोगों को अपने काम में सफलता मिल सकती है…