भारत में महिंद्रा थार की टक्कर लॉन्च की गई मारुति सुजुकी जिम्नी ने भले ही ज्यादा परेशान नहीं कर पाई, लेकिन इसने एक्सपोर्ट के मामले में कमाल कर दिया है. नतीजा ये है कि इस SUV को विदेशों में सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है. 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में जून 2023 में लॉन्च किया गया था.
मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी ने भारत से 1 लाख यूनिट्स के निर्यात का बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. भारत में लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद जिम्नी 5-डोर का निर्यात सफर 2023 में शुरू हुआ था. यह एसयूवी पूरी तरह भारत में ही बनाई जाती है और अब तक 100 से ज्यादा देशों में भेजी जा चुकी है, जिनमें जापान, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
जापान में “Jimny Nomade” के नाम से लॉन्चजनवरी 2025 में जब जिम्नी 5-डोर को जापान में Jimny Nomade नाम से पेश किया गया, तो लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
लॉन्च के कुछ ही दिनों में 50,000 से ज़्यादा बुकिंग्स हो गईं. मारुति के पास भारत के पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में 46% से ज़्यादा बाजार हिस्सेदारी है. वित्त वर्ष 2024-25 में मारुति सुजुकी ने 3.3 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया.

मारुति जिम्नी के बेस मॉडल की कीमत 14.11 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 16.51 लाख रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) तक जाती है. जिम्नी कुल 6 वेरिएंट में आती है. मारुति जिम्नी ऑफ-रोड रास्तों पर आत्मविश्वास के साथ चलती है. इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन अच्छा पावर देता है. साथ ही, लैडर फ्रेम चेसिस, 4×4 सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक-आधारित लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल और 210 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे एक मज़ेदार और आकर्षक एसयूवी बनाते हैं.
You may also like

बेटी ने देख लिया मां का अश्लील VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख` सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…

सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो होगा` उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 27 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं जो करोड़पति हैं

देहरादून में बिल्ली के बच्चों को लेकर पारिवारिक विवाद




