बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 843.27 प्वाइंट्स यानी 1.13% फीसदी की गिरावट के साथ 73769.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 255.75 प्वाइंट्स यानी1.13% फीसदी की फिसलन के साथ 22289.30 पर है।
Sensex-Nifty Crashes: ने दुनिया भर के निवेशकों को खून के आंसू रुला दिए और आखिरी दिन भी राहत नहीं मिली। घरेलू मार्केट की बात करें तो आज मार्केट खुलते ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स हरा नहीं है। सबसे अधिक दबाव ऑटो, आईटी ने बनाया है जिनके निफ्टी इंडेक्स 2-2 फीसदी से अधिक नीचे आ गए हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । सेंसेक्स पर सिर्फ दो स्टॉक्स में और वह भी मामूली तेजी है। ओवरऑल बात करें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.64 लाख करोड़ रुपये घट गया यानी निवेशकों की दौलत 6.64 लाख करोड़ रुपये घट गई है।
फिलहाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 843.27 प्वाइंट्स यानी 1.13% फीसदी की गिरावट के साथ 73769.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 255.75 प्वाइंट्स यानी 1.13% फीसदी की फिसलन के साथ 22289.30 पर है। मार्केट पर यह दबाव इसलिए आया क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह तय कर दिया कि टैरिफ अपने समय यानी 4 और 2 अप्रैल से ही लागू होंगे।
निवेशकों की दौलत में 6.64 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 27 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,93,10,210.53 करोड़ रुपये था। आज यानी 28 2025 को मार्केट खुलने पर गिरकर यह 3,86,46,106.34 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 6,64,104.19 करोड़ रुपये घट गई है।
सेंसेक्स पर सिर्फ एक स्टॉक ग्रीन
आज सेंसेक्स का सिर्फ एक स्टॉक रिलायंस ही ग्रीन है और इसमें भी तेजी मामूली ही है। वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एमएंडएम और टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
590 शेयर एक साल के निचले स्तर पर
बीएसई पर आज 3263 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 544 शेयर ही मजबूत हैं तो 2599 लाल और 120 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। इसके अलावा 17 शेयर एक साल के हाई और 590 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 39 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 172 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।
You may also like
खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर....पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को दी है खुली छुट - उधर से गोली चले तो इधर से चले टोप का गोला...
Video: ट्रेन में चाय के नाम पर मिल रहा जहर, घिनौनी हरकत देख हो जाएंगे हैरान ˠ
उत्तर प्रदेश मतलब भारत की 'डिफेंस आत्मनिर्भरता' का नया आधार
'पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद, पीओके लेने का सही समय' : धीरेंद्र शास्त्री
मदर्स डे पर काजल, नुसरत समेत इन एक्ट्रेसेस ने दी बधाई, कहा- 'आज मैं जो हूं, सिर्फ आपकी वजह से'