Next Story
Newszop

'उसे मार डाल, नहीं तो तलाक दे दूंगा…', पटना में देवर की हत्या करने वाली भाभी ने उगला राज, बताया 1 महीने तक ली थी फायरिंग की ट्रेनिंग

Send Push

बिहार के पटना स्थित फुलवारीशरीफ में एक युवक की घर के अंदर हत्या कर दी गई थी. युवक की भाभी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उससे ये हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही करवाई थी. यहां तक कि महिला को एक महीने तक फायरिंग की ट्रेनिंग भी दी गई थी. फिलहाल तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं.

मामला भुसौला दानापुर का है. यहां रविवार की सुबह रिजवान कुरैशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के महज आठ घंटे में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. आरोपियों में रिजवान का बड़ा भाई शहबाज कुरैशी उसकी पत्नी शबनम और हथियार सप्लाई करने वाला जमालुद्दीनचक निवासी सैयद रजा शामिल था.

पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, सात जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया. जानकारी के मुताबिक, रिजवान के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. शादी के बाद भी यह रिश्ता खत्म नहीं हुआ था. इस कारण धीरे-धीरे परिवार में खटास बढ़ने लगी. बड़ा भाई शहबाज इस रिश्ते से नाराज रहता था. कई बार शहबाज ने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने साजिश रची.

सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि शहबाज ने पत्नी पर दबाव बनाया कि अगर वह उसके साथ रहना चाहती है तो रिजवान की हत्या करनी होगी, वरना वह उसे तलाक दे देगा. इससे शहबाज की पत्नी डर गई और पति का साथ देते हुए देवर की हत्या करने की साजिश रची.

चाय में नींद की गोली मिलाकर पिलाई

शनिवार की रात योजना के मुताबिक शबनम ने घर के सभी सदस्यों की चाय में नींद की गोली मिला दी. थोड़ी देर में पूरा परिवार गहरी नींद में चला गया. रात के अंधेरे में जब सब सो गए तो शबनम ने सोते हुए रिजवान पर गोली चला दी. गोली लगने से रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद शबनम ने अपने पति को बचाने के लिए चाल चली. उसने उसे कमरे के अंदर बंद कर दिया ताकि किसी को शक न हो कि रिजवान की हत्या में उसका भाई भी शामिल है. घटना के बाद वह पटना जंक्शन इलाके में मोबाइल बंद कर छिप गई. वह बाहर भागने की फिराक में थी.

पत्नी को गोली चलाना सिखाया

रिजवान कुरैशी की हत्या को अंजाम देने के लिए शहबाज ने अपने परिचित सैयद रजा से पिस्टल और छह कारतूस खरीदे थे. उसने पत्नी को खगौल नहर पर ले जाकर गोली चलाना सिखाया. इसके बाद महिला से तीन राउंड फायरिंग कराई, ताकि वह हथियार चलाने में माहिर हो सके. इसके बाद महिला ने यूट्यूब से भी हथियार चलाना सीखा. एक महीने तक उसने ट्रेनिंग ली.

आरोपी महिला ने जुर्म कबूला

सिटी एसपी ने बताया- मृतक की पत्नी यासमीन खातून के बयान पर फुलवारीशरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने एसडीपीओ-1 सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. सबसे पहले महिला को हिरासत में लिया गया. सख्ती से पूछताछ में उसने पूरा राज खोल दिया. उसने स्वीकार किया कि पति के दबाव और डर की वजह से उसने अपने देवर रिजवान की हत्या की है.

Loving Newspoint? Download the app now