बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में एक प्रमुख हिंदू नेता, भाबेश चंद्र रॉय, की क्रूर हत्या पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमें बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और हत्या की खबर से गहरा दुख हुआ है। यह घटना बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों का हिस्सा प्रतीत होती है, जबकि पूर्व के अपराधियों को अब भी स्वतंत्रता से घूमने दिया जा रहा है।”
भारत सरकार ने सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की बात करते हुए कहा, “हम इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है, जिसमें हिंदू भी शामिल हैं।”
अगवा कर हत्या की गई
द डेली स्टार के अनुसार, भाबेश चंद्र रॉय (58) का शव गुरुवार रात दिनाजपुर के बसुदेबपुर गांव में मिला। उनकी पत्नी शांतना ने बताया कि रॉय को शाम करीब 4:30 बजे एक फोन आया, जिसमें अपराधियों ने उनके घर पर मौजूदगी की पुष्टि की।
रिपोर्ट में कहा गया है, “लगभग 30 मिनट बाद, चार लोग दो मोटरसाइकिल पर आए और भाबेश को अगवा कर ले गए।” बताया गया कि रॉय को नाराबारी गांव ले जाकर उनके साथ बर्बरता से मारपीट की गई। रॉय बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष और क्षेत्र में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता थे। बिराल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुस सबूर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
घर में चमगादड़ का घुसना माना जाता है अशुभ. अगर आपके घर में घुस जाए तो हो जाएँ सावधान ∘∘
Vastu Tips: ऑफिस की टेबल पर कभी न रखें ये 5 चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की. फिर आर्थिक तंगी का होना पड़ेगा शिकार ∘∘
घर पर कभी न लगाएं ये पौधा, वरना परिवार पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव. फिर तिजोरी हो जाएगी खाली ∘∘
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
वियरेबल टेक्नोलॉजी लोगों को रोजमर्रा के तनाव से निपटने में कर सकती है मदद