नई दिल्ली। कन्नौज में शनिवार दोपहर को एक गंभीर घटना घटित हुई। निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर अचानक ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे 20 से 25 मजदूर मलबे में दब गए।
बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं और मलबा हटाने का काम जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शटरिंग टूटने के कारण हुई। लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को भी सहायता के लिए बुलाया गया है।
इस रेलवे स्टेशन का विकास अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें हाल ही में लेंटर डाला गया था।
घटना स्थल पर कुल 44 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 26 के दबे होने की आशंका है। फिलहाल, 18 मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं और कुछ को जिला अस्पताल भेजा गया है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे हैं। बचाव कार्य में हाइड्रा और बुलडोजर का उपयोग किया जा रहा है। मलबा हटाने के बाद मृतकों की स्थिति स्पष्ट होगी।
You may also like
लिवर में जम रहा है फैट? मल में दिखने लगे हैं ये लक्षण? कर लें इन 4 फूड्स का सेवन दूर होंगी सारी परेशानी. चुस लेगी सारी गंदगी ⤙
कई साल बाद बन रहे इस महासंयोग से माँ लक्ष्मी हो रही हैं प्रसन्न इन राशिवालों का खुल जायेगा भाग्य
पंजाब में नशे के कारण वेश्यावृत्ति का बढ़ता मामला
डायबिटीज के संकेत: शरीर के इन 5 हिस्सों में दर्द का मतलब समझें
मुंडन की परंपरा: अंतिम संस्कार के पीछे के कारण