अजगर का नाम सुनते ही लोगों में भय का माहौल बन जाता है। हाल ही में बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिला। यहां एक रिहायशी क्षेत्र में एक विशाल अजगर के मिलने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह अजगर लगभग 20 फीट लंबा है। स्थानीय निवासियों ने काफी प्रयास और सावधानी से इसे पकड़ लिया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
अजगर का ठिकाना और ग्रामीणों की चिंता
यह घटना थाना क्षेत्र के वार्ड-28 में हुई, जहां संजय कुमार के घर के पीछे से अजगर को पकड़ा गया। इलाके में कई बार मुर्गे, मुर्गियां और बकरियां गायब हो चुकी थीं, जिन्हें अजगर ने अपना शिकार बना लिया था। हालांकि, किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
संजय कुमार ने बताया कि पिछले छह महीनों में मोहल्ले में कई जानवर अचानक गायब हो गए थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यहां एक विशाल अजगर भी हो सकता है। वार्ड पार्षद अजय नाथ ने कहा कि शुरू में अजगर का डर था, लेकिन कुछ समय बाद कुछ साहसी लोगों ने इसे पकड़ लिया। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण अजगर कई क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं।
You may also like

Amitabh Bachchan Deal: अमिताभ बच्चन ने बेचे अपने 2 लग्जरी फ्लैट, कमाया बंपर रिटर्न, कितने में हुई यह 'सुपर डील'?

नई Tata Sierra में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, पुराने मॉडल से इतनी अलग होगी SUV

सोनाक्षी-हुमा की 'डबल एक्सएल' के तीन साल पूरे, एक्ट्रेस ने इमोशनल क्लिप किया शेयर

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी ने ब्लैक ड्रेस में अदाओं से रोक दीं फैंस की सांसें

विश्व चैंपियन भारतीय टीम का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत





