लखनऊ। मुरादाबाद कमिश्नरी के रामपुर में एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी को गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। एबीएसए बबीता सिंह पर लव जिहाद के आरोप लगे हैं, क्योंकि उन्होंने खुद एक मुस्लिम युवक से विवाह किया है। इसके बाद, वह हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से विवाह करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। महिला शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि वह अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं।
विवाद की जड़ें खतरनाक खेल
महिला अधिकारी के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी का ऑडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वह शिक्षिकाओं से बबीता सिंह के लिए घूस मांग रहा था। यह मामला मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय सिंह तक पहुंचा, जिन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। रामपुर के बीएसए ने भी बबीता सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है।
मामले की गंभीरता क्या है पूरा मामला?
यह मामला रामपुर के स्वार ब्लॉक की एबीएसए बबीता सिंह से संबंधित है, जो पहले भी विवादों में रही हैं। उन पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की शिकायत डीएम, कमिश्नर और एडी बेसिक से की गई थी। गंभीरता को देखते हुए एडी बेसिक ने रामपुर बीएसए को जांच के आदेश दिए थे। बबीता सिंह का कहना है कि मुस्लिम युवकों से विवाह करने से लड़कियां अधिक खुश रहती हैं।
You may also like
नवविवाहित जोड़े का कमरा घर की इस दिशा में कभी नहीं बनवाएं, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ∘∘
मार्श, पूरन के आउट होने के बाद मार्करम ने दिखाया अपना शानदार खेल : बाउचर
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी ∘∘
इन राशियों को प्राप्त होगा राजयोग का सुख आराम से बैठकर कटेगी इन राशियों की ज़िंदगी
Pakistan On Kulbhushan Jadhav: अंतरराष्ट्रीय कोर्ट को पाकिस्तान ने दिखाया ठेंगा, शहबाज सरकार के वकील ने भी माना- भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपील करने की सुविधा नहीं दी गई