नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक X अकाउंट ब्लॉक कर दिया, ये फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया है. रिपोर्टस के अनुसार, पहलगाम हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. X अकाउंट ब्लॉकपहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, जिसमें पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का फैसला लिया गया. https://x.com/GovtofPakistan अकाउंट अब भारत में ब्लॉक हो चुका है. पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट भी भारत में ब्लॉक पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल भारत में अब नहीं दिखेगा और ना ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे. हालांकि अन्य देशों में यह अकाउंट एक्टिव दिखेगा. जानकारी के अनुसार, ए्क्स के अलावा पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. अब भारत में https://pakistan.gov.pk/ को एक्सेस नहीं किया जा सकता है. IT मंत्रालय के ऑर्डर पर ये एक्शन लिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से स्वदेश लौटने का निर्देशभारत ने दोनों देशों के बीच स्थलीय मार्ग अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) को रोक दिया है. इसके साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई 2025 तक आईसीपी के माध्यम से स्वदेश लौटने का निर्देश दिया गया है. इस दिन के बाद दोनों देशों के बीच सभी स्थलीय यात्रा अनिश्चितकाल के लिए निलंबित हो जाएंगी. बताते चले कि सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और इस योजना के तहत जारी सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा भारत सरकार ने रक्षा बलों को खुली छूट दे दी है ताकि किसी भी तरह के हमले का जवाब दिया जा सके.
You may also like
WBBSE Madhyamik Result 2025 to Be Announced on May 2: Here's How to Check Your Scores
मुस्कान बेबी का 'गज का घूंघट' पर गदर डांस! सफेद सूट में मचाया ऐसा बवाल, भीड़ हुई बेकाबू
राजस्थान के इस जिले में पूर्ण नहरबंदी लागू! जिले के 873 गांव और 10 शहरों में अब एकांतरे मिलेगा पेयजल
मंत्र: रोज सुबह उठने के तुरंत बाद बोले ये लाइन का मंत्र, पूजा पाठ करने की भी कोई जरुरत नहीं ♩
रविवार को लाल चीटीं को खिला दे 1 चीज, घर में कभी झगड़े नहीं होंगे, गरीबी हो जाएगी कोसों दूर. गरीबी दूर करने का उपाय ♩