Next Story
Newszop

इस स्मॉलकैप कंपनी को गौतम अडानी से मिला ₹236 करोड़ का प्रोजेक्ट, FII भी खूब खरीद रहे, 5 साल में 5,400% का मल्टीबैगर रिटर्न

Send Push
नई दिल्ली: केबल बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी Diamond Power Infrastructure Ltd के स्टॉक पर सोमवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी को गौतम अडानी की कंपनी से 236 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेज़ी देखने को मिली थी और यह 1.23 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 149.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.



कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डरडायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर जामनगर प्रोजेक्ट के लिए 5,403 किलोमीटर लंबे एएल-59 ज़ेबरा कंडक्टर (एक प्रकार का पावर ट्रांसमिशन वायर) की सप्लाई के लिए है.



कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह ऑर्डर 236.71 करोड़ रुपये का है और इसे 30 जून 2026 तक पूरा किया जाना है.



कंपनी ने कहा कि ऑर्डर का भुगतान सप्लाई किए गए किलोमीटरों की संख्या के आधार पर किया जाएगा, और कुछ शर्तों के तहत कीमतों में एडजस्ट किया जाएगा. इससे पता चलता है कि जामनगर प्रोजेक्ट को बहुत बड़ी मात्रा की आवश्यकता है. डायमंड पावर ने यह भी साफ किया कि यह सौदा किसी संबंधित पक्ष के साथ नहीं है और इसके प्रमोटरों का अडानी एनर्जी से कोई संबंध या हित नहीं है.



FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारीस्मॉलकैप कंपनी में एफआईआई भी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 0.04% से बढ़ाकर 1.41% कर दिया है.



निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्नकेबल सेक्टर के इस स्मॉलकैप स्टॉक ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में यह स्टॉक महज 3 प्रतिशत तक ही चढ़ा है. इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 5448 प्रतिशत का जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Loving Newspoint? Download the app now