अगली ख़बर
Newszop

12000 रुपए के अधिक कीमत का सीमेंट सेक्टर का स्टॉक अहम सपोर्ट लेवल पर आया, जीएसटी से मिली राहत से खरीदारी आ सकती है

Send Push
सीमेंट सेक्टर को जीएसटी के नए स्लैब में राहत मिली है और अब इस सेक्टर को 28% के जीसएसटी स्लैब से निकालकर इस पर जीएसटी 18% कर दिया है. इससे आम जनता को घर खरीदने और घर बनाने में सुविधा होगी. सीमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर प्राइस कमज़ोर बाज़ार की चपेट में आकर पिछले चार दिनों से गिर रहे हैं. निफ्टी की कमज़ोरी ने सीमेंट स्टॉक को भी प्रभावित किया. UltraTech Cement Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 0.40% गिरावट के बाद 12,090.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 3.55 लाख करोड़ रुपए है.



स्टॉक ओवरसोल्ड हो रहा हैसीमेंट सेक्टर को 22 सितंबर से जीएसटी में राहत मिली है, लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर प्राइ लगातार गिर रहे हैं. 12000 रुपए का साइकोलॉजिकल लेवल है जो इस स्टॉक के लिए सपोर्ट बन सकता है. इसके अलावा डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 40 के नीचे आ रहा है, जो संकेत दे रहा है कि स्टॉक ओवरसोल्ड ज़ोन की ओर बढ़ रहा है.



डेली चार्ट पर 11940 स्टॉक का स्ट्रांग सपोर्ट है. अगर स्टॉक इस लेवल पर आया तो यहां बाइंग आ सकती है. सीमेंट सेक्टर की इस लार्जकैप कंपनी के तिमाही नतीजे अक्टूबर में आने वाले हैं, जो बेहतर नतीजे रह सकते हैं. इससे पहले सपोर्ट लेवल पर इस स्टॉक में बाइंग हो सकती है.



ब्रोक्रेज की स्टॉक पर बुलिश रेटिंगअल्ट्राटेक सीमेंट की पूरे देश में सप्लाय और इंडस्ट्री में बढ़ोतरी की क्षमता इसे सीमेंट सेक्टर में मज़बूती देते हैं. ब्रोक्रेज फर्म एचएसबीसी का मानना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट में अगामी तिमाही बहुत बेहतर हो सकती हैं.



ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश है और 15000 रुपए तक के टारगेट दे रहे हैं. कंपनी का इज़ी एक्सेस इसकी प्रॉफिटिबिलिटी बढ़ा सकता है.



सीमेंट इंडस्ट्री हैवी जीएसटी के दबाव में रही है और अब यह टैक्स दर कम हो गई है. अल्ट्राटेक सीमेंट की बिक्री के साथ साथ प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़ सकते हैं. पिछले एक साल से स्टॉक फ्लैट ही रहा है और उसमें कोई प्राइस ग्रोथ नहीं हुई, लेकिन अब उम्मीद है कि कंपनी के रेवेन्यू और बेहतर प्रॉफिट के दम पर स्टॉक में तेज़ी आ सकती है. कंपनी के शेयर प्राइस सपोर्ट लेवल से बाउंस कर सकते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें