Next Story
Newszop

दूध हुआ सस्ता, अमूल-मदर डेयरी के दाम घटेंगे, लाखों परिवारों को राहत

Send Push
दूध जो हर घर की जरूरत है. ऐसे में महंगाई से जूझते लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड्स के टेट्रा पैक यानी UHT दूध की कीमतों में 22 सितंबर से कमी आने वाली है. दरअसल जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में दूध के टेट्रा पैक पर लगने वाला 5% जीएसटी हटा दिया गया है. इसका मतलब अब इस पैकेज्ड दूध पर जीएसटी ज़ीरो हो जाएगा.



बता दें कि पाउच वाले दूध पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता है और आगे भी नहीं लगेगा. ये छूट सिर्फ टेट्रा पैक या कार्टन पैकेजिंग वाले दूध पर लागू होगी. इसका फायदा खास तौर पर उन परिवारों को मिलेगा जो पैकेज्ड दूध खरीदते हैं और जिन्हें लंबे समय तक दूध स्टोर करके रखना पड़ता है.



अभी क्या है कीमत अगर हम मौजूदा कीमतों की बात करें तो मई 2025 तक अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) ₹69 प्रति लीटर है, अमूल फ्रेश (टोंड दूध) ₹57, अमूल टी स्पेशल ₹63, भैंस का दूध ₹75 और गाय का दूध ₹58 प्रति लीटर मिल रहा है.



मदर डेयरी का भी फुल क्रीम दूध ₹69, टोन्ड दूध ₹57, भैंस का दूध ₹74, गाय का दूध ₹59, डबल टोन्ड दूध ₹51 और टोकन दूध ₹54 प्रति लीटर है.



हाल ही में सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. जीएसटी हटने के बाद टेट्रा पैक दूध थोड़ा सस्ता मिलेगा. कंपनियां जल्द ही नई कीमतों को ऐलान कर सकती है. हालांकि पाउच या टोकन दूध में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि वो पहले से ही जीएसटी फ्री है.

Loving Newspoint? Download the app now