आने वाले दिनों में कई सारे त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में बैंक भी आने वाले दिनों में ज्यादा बंद रहने वाले हैं. अगर आप अपने किसी काम से बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आपको बैंक की छुट्टी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है. ऐसे में बैंक जाने से पहले अपने शहर के बैंक हॉलिडे के बारे में जरूर जान लें. आपको बता दें कि कल यानी 5 सितंबर शुक्रवार को भी देश के कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं RBI ने 5 सितंबर को बैंक हॉलिडे क्यों और किन किन शहरों में दिया है.
5 सितंबर बैंक हॉलिडेकल यानी 5 सितंबर को RBI ने कई शहरों में ईद-ए-मिलाद उन-नबी और ओणम त्योहार के चलते बैंकों की छुट्टी दी है. आपको बता दें कि ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार मुस्लिम धर्म में मनाया जाता है. यह त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है. वहीं ओणम का त्योहार केरल में मनाया जाता है. यह त्योहार केरल का प्रमुख त्योहार है.
5 सितंबर को किस शहर में बैंक रहेंगे बंद?5 सितंबर शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद उन-नबी और ओणम त्योहार के चलते अहमदाबाद, आईजॉल, इंफाल, कानपुर, कोच्चि, चेन्नै, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, नागपुर, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, लखनऊ, विजयवाड़ा, श्रीनगर और हैदराबाद में बैंक बंद रहने वाले हैं.
क्या कल दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे?देश की राजधानी दिल्ली में भी कल यानी 5 सितंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे है, तो इस टाल दें.
5 सितंबर बैंक हॉलिडेकल यानी 5 सितंबर को RBI ने कई शहरों में ईद-ए-मिलाद उन-नबी और ओणम त्योहार के चलते बैंकों की छुट्टी दी है. आपको बता दें कि ईद-ए-मिलाद उन-नबी का त्योहार मुस्लिम धर्म में मनाया जाता है. यह त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है. वहीं ओणम का त्योहार केरल में मनाया जाता है. यह त्योहार केरल का प्रमुख त्योहार है.
5 सितंबर को किस शहर में बैंक रहेंगे बंद?5 सितंबर शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद उन-नबी और ओणम त्योहार के चलते अहमदाबाद, आईजॉल, इंफाल, कानपुर, कोच्चि, चेन्नै, जम्मू, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, नागपुर, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, लखनऊ, विजयवाड़ा, श्रीनगर और हैदराबाद में बैंक बंद रहने वाले हैं.
क्या कल दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे?देश की राजधानी दिल्ली में भी कल यानी 5 सितंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे है, तो इस टाल दें.
You may also like
जोनाथन ट्रॉट की भविष्यवाणी, UAE एशिया कप 2025 में सफलता के लिए तैयार
अगर बच्चे के` गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
चीन का 'बॉक्सर विद्रोह', जिसे दबाने के लिए ब्रिटिश राज ने भेजे थे भारतीय सिख सैनिक
पति ने प्रेमी` से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
बेटी की गुमशुदगी` से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो