नई दिल्ली: सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेलटेल के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, राजस्थान सरकार से 32 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के मिलने के बाद सोमवार को निवेशकों की नज़र कंपनी के स्टॉक पर रह सकती है.
कंपनी को मिला ऑर्डररेलवे सेक्टर की नवरत्न कंपनी ने बताया कि उसे राजस्थान सरकार से 32 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. कंपनी को आधार पंजीकरण और उसके अपडेशन सर्विस को संभालने का ठेका मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट एक भारतीय संस्था द्वारा दिया गया है. कंपनी द्वारा शनिवार (1 नवंबर) को की गई घोषणा के मुताबिक, उन्हें यह ऑर्डर 31 अक्टूबर, 2025 को शाम 6 बजे मिला.
समझौते के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 30 अक्टूबर, 2030 तक पूरा किया जाना है. रेलटेल ने यह भी साफ किया है कि कंपनी के प्रमोटरों (मालिकों) या उनके समूह का कॉन्ट्रैक्ट देने वाली संस्था से कोई संबंध या वित्तीय हित नहीं है. इसलिए, इस ऑर्डर को संबंधित-पक्ष लेनदेन नहीं माना जाता है.
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4.7 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 73 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी का रेवेन्यू भी 12.8 प्रतिशत बढ़कर 951.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 843.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था.कंपनी का EBITDA भी 19.4 प्रतिशत बढ़कर 154.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का EBITDA 129.3 करोड़ रुपये था.
रिटेल इंवेस्टर्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारीइस नवरत्न कंपनी के स्टॉक में रिटेल इंवेस्टर्स ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, रिटेल इंवेस्टर्स के पास जून 2025 तक कंपनी की 19.37 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो कि सितंबर 2025 में जाकर 19.58 प्रतिशत हो गई.
शेयर परफॉरमेंसपिछले 6 महीने में तो यह स्टॉक 16 प्रतिशत तक चढ़ा है. लेकिन पिछले एक साल में इस स्टॉक में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है. वहीं पिछले 4 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 203 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 478.95 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 265.50 रुपये का है.
कंपनी को मिला ऑर्डररेलवे सेक्टर की नवरत्न कंपनी ने बताया कि उसे राजस्थान सरकार से 32 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. कंपनी को आधार पंजीकरण और उसके अपडेशन सर्विस को संभालने का ठेका मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट एक भारतीय संस्था द्वारा दिया गया है. कंपनी द्वारा शनिवार (1 नवंबर) को की गई घोषणा के मुताबिक, उन्हें यह ऑर्डर 31 अक्टूबर, 2025 को शाम 6 बजे मिला.
समझौते के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 30 अक्टूबर, 2030 तक पूरा किया जाना है. रेलटेल ने यह भी साफ किया है कि कंपनी के प्रमोटरों (मालिकों) या उनके समूह का कॉन्ट्रैक्ट देने वाली संस्था से कोई संबंध या वित्तीय हित नहीं है. इसलिए, इस ऑर्डर को संबंधित-पक्ष लेनदेन नहीं माना जाता है.
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 4.7 प्रतिशत बढ़कर 76 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 73 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी का रेवेन्यू भी 12.8 प्रतिशत बढ़कर 951.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 843.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था.कंपनी का EBITDA भी 19.4 प्रतिशत बढ़कर 154.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का EBITDA 129.3 करोड़ रुपये था.
रिटेल इंवेस्टर्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारीइस नवरत्न कंपनी के स्टॉक में रिटेल इंवेस्टर्स ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, रिटेल इंवेस्टर्स के पास जून 2025 तक कंपनी की 19.37 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो कि सितंबर 2025 में जाकर 19.58 प्रतिशत हो गई.
शेयर परफॉरमेंसपिछले 6 महीने में तो यह स्टॉक 16 प्रतिशत तक चढ़ा है. लेकिन पिछले एक साल में इस स्टॉक में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है. वहीं पिछले 4 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 203 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 478.95 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 265.50 रुपये का है.
You may also like

Bigg Bpss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास

अमेरिका में आव्रजन का लाभ उठाने के लिए कराना होगा बायोमेट्रिक; डीएनए सैंपल भी होगा जरूरी, डीएचएस ने रखा नया प्रस्ताव –

पूर्व मंत्री के पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

हार्ट अटैक से राेडवेज ड्राइवर की माैत




