नई दिल्ली: अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर इस समय बढ़िया तेजी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दो हफ्ते में शेयर 8% बढ़ चुका है। इस साल शेयर ने 23% का रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 महीने में शेयर 10% तक बढ़ गया है। अब जरूरी सवाल यह है कि क्या Adani Power Ltd शेयर में आगे भी तेजी जारी रहेगी? आइए जानें
अडानी पावर शेयर पिछले 1 सप्ताह में 6% से अधिक बढ़ चुके हैं। इस हालिया तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिल रहे नए प्रोजेक्ट आर्डर को माना जा रहा है। गुरुवार को अडानी पावर ने कहा कि उन्होंने 1600 मेगावाट अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा दिया गया है। पिछले 12 महीने में कंपनी को 5 बड़े सप्लाई आर्डर मिले है।
पिछले हफ्ते भूटान की सरकारी कंपनी के साथ अडानी पावर ने 570 मेगावाट हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट साइन किया था।
बीते दिनों अडानी पावर कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी शेयर को 2 रुपए वाले प्रति शेयर को 5 शेयर में बदलने के लिए स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर को पड़ रही है। जिसने निवेशकों के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव इंपैक्ट डाल रहा है।
एनालिस्ट और विशेषज्ञों का क्या है कहना?चॉइस ब्रोकिंग की रिसर्च एनालिस्ट अम्रुता र्शिंदे का कहना है कि अडानी पावर शेयर राइजिंग पैरेलल चैनल के साथ मूव कर रही है और हायर हाई हायर लो फार्म बना रही है। शेयर अगर आगे 600 रुपए के जरूरी रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर अपनी मोमेंटम को बनाए रखती है तो नियर टर्म में शेयर 700 रुपए से 730 रुपए की रेंज में जा सकती है।
दूसरे एक्सपर्ट ने क्या कहा?हर्षल दसानी जोकि INVasset PMS के बिजनेस हेड है कहते हैं कि स्टॉक स्प्लिट से लिक्विडिटी बनी हुई है शेयर की कम कीमत रिटेल भागीदारी को और बढ़ाएगी विशेषकर छोटे निवेशकों को। हर्षल आगे चेतावनी के साथ टिप्पणी करते हैं कि स्टॉक स्प्लिट से इन्वेस्टर्स की भावना प्रभावित होती हैं जिस वजह से अस्थाई उछाल आ जाता है हालांकि स्टॉक स्प्लिट से कंपनी की फंडामेंटल्स या फिर वैल्यूएशन पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है।
दसानी के अनुसार मध्य प्रदेश से मिले बड़े ऑर्डर, नागपुर में कोयला खदान को मिली अप्रूवल, भूटान हाइड्रो प्रोजेक्ट का ज्वाइंट वेंचर शेयर के लिए बड़ा ट्रिगर है। यह ये सारे पहलू इन्वेस्टमेंट के लिए भी मजबूती देते हैं। शेयर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स, करंट टेक्निकल सपोर्ट और बाजार की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट टर्म में शेयर के लिए ठीक टारगेट प्राइस 750 रुपए और 780 रुपए हो सकता है शेयर के लिए अगला साइकोलॉजिकल रेजिस्टेंस लेवल 800 रुपए है।
बीते शुक्रवार के दिन Adani Power शेयर 3.86% की तेजी के साथ 648.75 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
अडानी पावर शेयर पिछले 1 सप्ताह में 6% से अधिक बढ़ चुके हैं। इस हालिया तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिल रहे नए प्रोजेक्ट आर्डर को माना जा रहा है। गुरुवार को अडानी पावर ने कहा कि उन्होंने 1600 मेगावाट अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा दिया गया है। पिछले 12 महीने में कंपनी को 5 बड़े सप्लाई आर्डर मिले है।
पिछले हफ्ते भूटान की सरकारी कंपनी के साथ अडानी पावर ने 570 मेगावाट हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट साइन किया था।
बीते दिनों अडानी पावर कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी शेयर को 2 रुपए वाले प्रति शेयर को 5 शेयर में बदलने के लिए स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर को पड़ रही है। जिसने निवेशकों के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव इंपैक्ट डाल रहा है।
एनालिस्ट और विशेषज्ञों का क्या है कहना?चॉइस ब्रोकिंग की रिसर्च एनालिस्ट अम्रुता र्शिंदे का कहना है कि अडानी पावर शेयर राइजिंग पैरेलल चैनल के साथ मूव कर रही है और हायर हाई हायर लो फार्म बना रही है। शेयर अगर आगे 600 रुपए के जरूरी रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर अपनी मोमेंटम को बनाए रखती है तो नियर टर्म में शेयर 700 रुपए से 730 रुपए की रेंज में जा सकती है।
दूसरे एक्सपर्ट ने क्या कहा?हर्षल दसानी जोकि INVasset PMS के बिजनेस हेड है कहते हैं कि स्टॉक स्प्लिट से लिक्विडिटी बनी हुई है शेयर की कम कीमत रिटेल भागीदारी को और बढ़ाएगी विशेषकर छोटे निवेशकों को। हर्षल आगे चेतावनी के साथ टिप्पणी करते हैं कि स्टॉक स्प्लिट से इन्वेस्टर्स की भावना प्रभावित होती हैं जिस वजह से अस्थाई उछाल आ जाता है हालांकि स्टॉक स्प्लिट से कंपनी की फंडामेंटल्स या फिर वैल्यूएशन पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है।
दसानी के अनुसार मध्य प्रदेश से मिले बड़े ऑर्डर, नागपुर में कोयला खदान को मिली अप्रूवल, भूटान हाइड्रो प्रोजेक्ट का ज्वाइंट वेंचर शेयर के लिए बड़ा ट्रिगर है। यह ये सारे पहलू इन्वेस्टमेंट के लिए भी मजबूती देते हैं। शेयर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स, करंट टेक्निकल सपोर्ट और बाजार की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट टर्म में शेयर के लिए ठीक टारगेट प्राइस 750 रुपए और 780 रुपए हो सकता है शेयर के लिए अगला साइकोलॉजिकल रेजिस्टेंस लेवल 800 रुपए है।
बीते शुक्रवार के दिन Adani Power शेयर 3.86% की तेजी के साथ 648.75 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Rajasthan: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने डोटासरा के लिए बोल दी ये बड़ी बात, सुनकर कांग्रेस खो देगी...
Cash through UPI: ATM कार्ड भूल जाइए... अब मोबाइल से ही निकाल सकेंगे पैसे, UPI के जरिए कैश लेना होगा आसान
Duleep Trophy: आरसीबी को आईपीएल चैम्पियन बनाने के बाद रजत पाटीदार ने जीता अब ये बड़ा खिताब
SAIL Vacancy 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में MBBS वालों की भर्ती, 65 साल से ऊपर वाले भी योग्य, इसी महीने इंटरव्यू
Abhishek Sharma ने रचा इतिहास, दुबई में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की कुटाई करके तोड़ा टीम इंडिया के गब्बर का महारिकॉर्ड