Next Story
Newszop

IDBI Bank FD में करें निवेश और पाएं 7.30 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न, जानें नई दरें और स्पेशल एफडी डेडलाइन

Send Push
एफडी में पैसों का निवेश करना हमेशा से ही ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है. ऐसे में अगर आप भी एक एफडी निवेशक हैं और अपने पैसों को निवेश करने के लिए अलग अलग बैंक एफडी का सहारा लेते हैं, तो हम आपको बता दें कि देश के प्राइवेट बैंक IDBI बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है और नई दरें जारी की हैं. साथ में IDBI बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी में निवेश करने की डेडलाइन को भी आगे बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं.



IDBI बैंक एफडी की नई ब्याज दरेंIDBI बैंक ने अपनी सामान्य और स्पेशल एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. एफडी की नई ब्याज दरें आज यानी 19 सितंबर से लागू भी हो गई है. IDBI बैंक अब सामान्य नागरिकों को एफडी पर 3 से 6.55 प्रतिशत की ब्याज दर तक रिटर्न ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.50 से 7.05 प्रतिशत तक है. अलग अलग अवधि के हिसाब से नई एफडी ब्याज दरें कुछ इस तरह से हैं.



  • 1 साल- 6.55 प्रतिशत, 7.05 प्रतिशत
  • 2 साल- 6.55 प्रतिशत, 7.05 प्रतिशत
  • 3 साल- 6.35 प्रतिशत, 6.85 प्रतिशत
  • 5 साल- 6.35 प्रतिशत, 6.85 प्रतिशत


IDBI बैंक उत्सव स्पेशल एफडीIDBI बैंक ने अपनी स्पेशल उत्सव एफडी में निवेश करने की डेडलाइन को भी आगे बढ़ा दिया है. पहले IDBI बैंक की स्पेशल एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2026 कर दिया गया है. IDBI बैंक की उत्सव स्पेशल एफडी में 444 दिन, 555 दिन और 700 दिनों की अवधि वाली एफडी शामिल हैं, जिसकी ब्याज दरें कुछ इस तरह से हैं.



  • 444 दिन- 6.60 प्रतिशत, 7.10 प्रतिशत
  • 555 दिन- 6.65 प्रतिशत, 7.15 प्रतिशत
  • 700 दिन- 6.50 प्रतिशत, 7 प्रतिशत


सुपर सीनियर सिटिजन को इन स्पेशल एफडी में और भी अधिक ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. 444 दिन की अवधि के लिए ब्याज दरें 7.25 प्रतिशत, 555 दिन की अवधि के लिए ब्याज दरें 7.30 प्रतिशत और 700 दिन की अवधि के लिए ब्याज दरें 7.15 प्रतिशत हैं.

Loving Newspoint? Download the app now