नई दिल्ली: चार दिनों की तेजी के बाद बीते बुधवार को शेयर मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में बुधवार के दिन कमजोरी नजर आई है। निफ्टी 50 इंडेक्स 8 अक्टूबर को 62 अंकों की गिरावट के साथ 25046 के लेवल पर क्लोज हुआ है जबकि सेंसेक्स इंडेक्स 153 अंक लुढ़क करके 81773 के लेवल पर बंद हुआ है।
बाजार दोबारा से 9 अक्टूबर दिन गुरुवार को खुलेगा। बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी में गुरुवार के लिए 2 स्टॉक्स पर खरीदारी का सुझाव दिया है। एनालिस्ट इन दोनों शेयर से 10% से 12% की तेजी की उम्मीद जता रहे है।
यथार्थ हॉस्पिटल शेयरएनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने यथार्थ हॉस्पिटल शेयर को 831 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। शेयर पर 932 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो Yatharth Hospital & Trauma Cre Srvcs Ltd शेयर में 12% तेजी की संकेत कर रही है। शेयर पर 783 रुपए का स्टॉप लॉस सेट किया गया है।
टेक्निकल चार्ट पर गौर करें तो यथार्थ हॉस्पिटल शेयर डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दिया है। शेयर के क्लोजिंग सेशन स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ नजर आया है। शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जोकि अपट्रेंड में मजबूती जारी रहने की की ओर इशारा कर रहा है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर शेयरएस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड शेयर को एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने 698 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। एनालिस्ट को इस शेयर से 10% तेजी की उम्मीद है। एनालिस्ट Aster DM Healthcare Ltd शेयर पर 769 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जबकि स्टॉप लॉस 663 रुपए रखा है।
टेक्निकल हाल क्या है?टेक्निकल पर टिप्पणी करते हुए एनालिस्ट कहते हैं कि शेयर इस समय डेली चार्ट पर राउंडिंग बेस पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दे रहा है। शेयर क्लोजिंग सेशन को स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ हुआ है। इस दौरान शेयर 20 दिन के एवरेज के ऊपर की वॉल्यूम देखने को मिली है। स्टॉक मौजूदा समय में 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर आराम से ट्रेड कर रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
बाजार दोबारा से 9 अक्टूबर दिन गुरुवार को खुलेगा। बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी में गुरुवार के लिए 2 स्टॉक्स पर खरीदारी का सुझाव दिया है। एनालिस्ट इन दोनों शेयर से 10% से 12% की तेजी की उम्मीद जता रहे है।
यथार्थ हॉस्पिटल शेयरएनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने यथार्थ हॉस्पिटल शेयर को 831 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। शेयर पर 932 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो Yatharth Hospital & Trauma Cre Srvcs Ltd शेयर में 12% तेजी की संकेत कर रही है। शेयर पर 783 रुपए का स्टॉप लॉस सेट किया गया है।
टेक्निकल चार्ट पर गौर करें तो यथार्थ हॉस्पिटल शेयर डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दिया है। शेयर के क्लोजिंग सेशन स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ नजर आया है। शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जोकि अपट्रेंड में मजबूती जारी रहने की की ओर इशारा कर रहा है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर शेयरएस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड शेयर को एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने 698 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। एनालिस्ट को इस शेयर से 10% तेजी की उम्मीद है। एनालिस्ट Aster DM Healthcare Ltd शेयर पर 769 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जबकि स्टॉप लॉस 663 रुपए रखा है।
टेक्निकल हाल क्या है?टेक्निकल पर टिप्पणी करते हुए एनालिस्ट कहते हैं कि शेयर इस समय डेली चार्ट पर राउंडिंग बेस पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दे रहा है। शेयर क्लोजिंग सेशन को स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ हुआ है। इस दौरान शेयर 20 दिन के एवरेज के ऊपर की वॉल्यूम देखने को मिली है। स्टॉक मौजूदा समय में 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर आराम से ट्रेड कर रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
भारतीय टीम ने खोज लिया है हर टूर्नामेंट में चैंपियन बनने मंत्र, सूर्यकुमार यादव ने बताया सफलता का राज
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान