भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी निजी जिन्दगी को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह मॉडल और अभिनेत्री माहीका शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।
दोनों ने दिवाली के मौके पर एक साथ पारंपरिक लाल रंग के कपड़े पहने थे। हार्दिक लाल कुर्ते में दिखे, जबकि माहीका ने लाल बंधनी सलवार सूट पहना हुआ था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
नतासा से अलग होने के बाद माहीका संग नजर आए हार्दिकIndian cricketer Hardik Pandya and model-actor Mahieka Sharma turned heads after exiting a Diwali party, twinning in vibrant red outfits. Their coordinated festive look and shared appearance quickly went viral, adding fuel to ongoing dating buzz.#DNAUpdates | #Diwali |… pic.twitter.com/umFJOcbUPl
— DNA (@dna) October 21, 2025
दरअसल, 2024 में हार्दिक ने अपनी पत्नी नताशा स्टैंकोविक से अलग होने की घोषणा की थी। लंबे समय से उनके वैवाहिक जीवन में मतभेदों की खबरें चल रही थीं, और आखिरकार दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। हार्दिक ने एक बयान में कहा था,
चार साल साथ रहने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन हमें लगा कि यह हम दोनों के लिए सबसे बेहतर है। हमारा बेटा अगस्त्या हमेशा हमारी ज़िंदगी का केंद्र रहेगा और हम मिलकर उसकी परवरिश करेंगे।
अब जब हार्दिक और माहीका की साथ में तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। खासकर मुंबई एयरपोर्ट और दिवाली सेलिब्रेशन की झलकियाँ, तो लोगों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि दोनों के बीच रिश्ता अब सार्वजनिक हो चुका है। हालांकि, दोनों की ओर से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
माहीका शर्मा भारतीय मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए हैं और अनिता डोंगरे, रितु कुमार, मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी और अमित अग्रवाल जैसे दिग्गज डिजाइनरों के साथ काम किया है।
फिलहाल, फैंस के बीच हार्दिक और माहीका की जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों की दिवाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और हर कोई जानना चाहता है कि क्या यह दोस्ती से आगे बढ़ चुका रिश्ता है या केवल अफवाहें हैं?
You may also like
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ
ग्वालियर में करवाचौथ पर साड़ी की मांग को लेकर पति-पत्नी का थाने में हुआ विवाद
बथुआ: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और गांठ-पथरी के उपचार में सहायक