बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान लिटन दास पीठ में दर्द के चलते, आने वाले अफगानिस्तान दौरे से हो सकते हैं। 30 वर्षीय लिटन दास ने जारी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के विरुद्ध दोनों मुकाबलों में कमर में चोट के कारण भाग नहीं लिया था। साथ ही बांग्लादेश फाइनल में जगह बनाने से भी चूक गई।
बांग्लादेशी कप्तान, 22 सितंबर को दुबई में स्थित आईसीसी अकादमी ग्राउंड में बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे। उसी वक्त नेट्स में स्क्वायर कट मारते हुए दास को पीठ की बाईं तरफ दर्द हुआ। बांग्लादेशी टीम के फिजियो, बयज़ीद उल इस्लाम ने उनका आकलन किया, और दास ने उसी वक्त अपना अभ्यास समाप्त कर दिया। कुछ समय बाद सभी को यह खबर मिली कि लिटन दास इस एशिया कप की प्रतियोगिता में आगे भाग नहीं ले पाएंगे।
जाकिर अली बन सकते हैं अफगानिस्तान के विरुद्ध बांग्लादेश के कप्तानएशिया कप में चार पारियों में दास ने 119 रन 129.35 के स्ट्राइक रेट से बनाए। पर दास के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद सुपर फोर में बांग्लादेशी टीम की कप्तानी और विकेटकीपिंग का जिम्मा जाकिर अली को सौंपा गया। बांग्लादेश के एक अधिकारी ने यह सूचना दी कि इस चोट के चलते लिटन दास को अफगानिस्तान के दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है।
दूसरी ओर, जाकिर अली ने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया और श्रीलंका को पराजित करने में भी सफल रहे। इसी कारण अफगानिस्तान के दौरे पर भी उनके कप्तानी करने की बातचीत की जा रही है। हालांकि, यह फैसला अभी भी पूरी तरह से तय नहीं है, लेकिन जाकिर अली को यह मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तक अफगानिस्तान के दौरे के लिए अपने दल की घोषणा नहीं की है। लेकिन सभी खिलाड़ी इस श्रृंखला की तैयारी 29 सितंबर से आरंभ करेंगे और जल्द ही बोर्ड द्वारा दल की घोषणा भी की जाएगी। बांग्लादेश, अफगानिस्तान के इस दौरे में तीन टी-20 शारजाह में और तीन एकदिवसीय मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।
You may also like
Ahaan Panday का नया प्रोजेक्ट: Ali Abbas Zafar के साथ रोमांचक फिल्म
हारिस रऊफ पर भड़के वसीम अकरम, भारत के खिलाफ 'रन मशीन गेंदबाज' बताया
जनधन अकाउंट बंद होने का खतरा! 30 सितंबर तक री-केवाईसी न कराई तो क्या होगा? अभी सिर्फ 1 दिन बचा, जानिए पूरी डिटेल
सप्तमी की रात कोलकाता में उमड़ा जनसैलाब, पंडालों में घंटों लगी रहीं कतारें
Dussehra 2025 : जीवन में सफलता पाने के लिए जाप करें श्री राम के 108 नाम