Next Story
Newszop

DC vs GT: गुजरात टाइटंस के प्लेइंग 11 में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, एक महीने का लगा था बैन

Send Push
Kagiso Rabada (Photo Source: Getty Images)

का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। GT की प्लेइंग 11 में कगिसो रबाडा की वापसी हुई है। बता दें, रबाडा डोपिंग के कारण बैन झेल रहे थे और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 मई को खेले गए मैच से पहले गुजरात की टीम से वापस जुड़े थे।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी इस मैच के लिए टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। माधव तिवारी की जगह विप्रज निगम की वापसी हुई है। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने मिचेल स्टार्क को रिप्लेस किया, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल की तैयारी के लिए आईपीएल से नाम वापस लिया है।

IPL 2025, Match- 60: DC vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग 11ः

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रसाई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर– साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दसुन शनाका

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान

इम्पैक्ट प्लेयर– त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल, दुश्मंथा चमीरा

DC vs GT: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में DC और तीन में GT ने जीत दर्ज की है।

मैच 06
दिल्ली कैपिटल्स 03
गुजरात टाइटंस 03
टाई 00
नो रिजल्ट 00

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से एक में दिल्ली कैपिटल्स और एक में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है।

DC vs GT: अरुण जेटली स्टेडियम पिच का हाल

दिल्ली की पिच बल्लेबाजों को सहयोग प्रदान करती हुई नजर आएगी, जिसके कारण हाई-स्कोर वाले मुकाबले होते हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए टीम को सिर्फ एक जीत की जरूरत है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 6 जीत और 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

Loving Newspoint? Download the app now