का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की बात करें तो उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। उन्होंने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है।
गुजरात टाइटंस ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में इस वक्त पहले नंबर पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि DC vs GT मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
DC vs GT: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्टदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसके साथ ही मैदान छोटा होने का फायदा भी बल्लेबाजों को मिलता है। इसी वजह से यहां लगातार 190-200 के आसपास के स्कोर बनते रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिला है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर दूसरी टीम पर दबाव बना सकती है। इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों की बात करें तो यहां अब कुल 93 मैच खेले जा चुके हैं, इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 45 मैचों में जीत मिली है, जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को 47 बार जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। ऐसे में साफ है जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी उसकी पहली पसंद गेंदबाज का होगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का रहा है। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 7 विकेट पर 266 रन का है। वहीं लोएस्ट स्कोर की बात की जाए तो 83 रन का है।
DC vs GT: दिल्ली का वेदर रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो वह साफ रहेगा। मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री रहने की उम्मीद है। रविवार की शाम को तेज हवा चलने के कारण थोड़ी ठंडक रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। बारिश का अनुमान नहीं होने के कारण फैंस को पूरे 40 ओवरों का खेल देखने को मिलेगा।
You may also like
गिल ने जीटी कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी महसूस की जा सकती है: पार्थिव पटेल
VIDEO: बारिश में भी कम नहीं हुआ Virat Kohli का क्रेज, चिन्नास्वामी में व्हाइट जर्सी पहन कर पहुंचे फैंस
तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन पर बोले ओवैसी- याद रखें भारत के साथ रिश्ते और पाक से ज्यादा मुस्लिम आबादी यहां...
जेनिफर लॉरेंस ने कांस फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
मुजफ्फरनगर में छात्राओं पर बेल्ट से हमला, चार युवक गिरफ्तार