IPL 2025, KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी सीजन का 57वां मैच आज 7 मई को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की है।
दूसरी ओर, इस जीत के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 180 रनों का लक्ष्य सीएसके के सामने जीत के लिए रखा, जिसे धोनी एंड कंपनी ने 8 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। मुकाबले में धोनी 17* रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
केकेआर बनाम सीएसके, आईपीएल 2025 के 57वें मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मुकाबले में केकेआर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 179 रन बनाए। इससे पहले टीम को पारी के दूसरे ओवर में ही अंशुल कंबोज ने झटका दिया।
सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। हालांकि, टीम के लिए सुनील नारायण ने 26, अंजिक्य रहाणे ने 48 और आंद्रे रसेल ने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जारी सीजन का पहला मैच खेल रहे मनीष पांडे 36* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, सीएसके की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर नूर अहमद को सर्वाधिक 4 विकेट मिले। इसके अलावा अंशुल कंबोज व रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, सीएसके ने केकेआर से मिले टारगेट को 19.4 ओवरों में 8 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। हालांकि, मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज आयुष मातरे और डेवाॅन काॅन्वे खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन टीम के लिए उर्विल पटेल ने 31 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रनों की तेज पारी खेली, तो धोनी 17* रन बनाकर नाबाद रहे, और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।
Last over maximums 🤝 MS Dhoni
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
A never ending story 💛
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/fyQcVOIusT
You may also like
ड्रोन हमले से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम तबाह!, चारों तरफ मची अफरा-तफरी
ब्राजील ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की
सीमा पर तनाव के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 10 उड़ानें रद्द
जमीन विवाद के चलते एक ने दूसरे का गला घोंटकर हत्या कर दी
सीमांचल अधिकार मंच की जनसभा स्थगित,देश की स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला