https://img.cricketnmore.com/uploads/2025/10/PAK-W-vs-NZ-W.jpg
न्यूजीलैंड महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच शनिवार (18 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। जिसमें आलिया रियाज ने नाबाद 28 रन और मुनीबा अली ने 22 रन की पारी खेली। इसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं है सका और अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
इस मुकाबले के रद्द होने के साथ ही साउथ अफ्रीका को फायदा हुआ है औऱ टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वासीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका नॉकआउट करने वाली दूसरी टीम बनी है। वहीं पाकिस्तान की टीम अभी भी जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
You may also like
कल दिवाली की छुट्टी नहीं, दिनभर होगा काम… मुहूर्त ट्रेडिंग का वक्त भी बदला!
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को 13 साल पूरे, करण जौहर ने मनाया जश्न
जैन ट्रेवल्स और जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप के मालिक मनीष जैन को जोधपुर से किया गिरफ्तार
औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा उप्रः नन्दी
टिकट के लिये नेताजी ने सडक पर मचा दी रोआ राट, खुलासाः मांगे इतने पैसे आ जायेगा चक्कर!