Sri Lanka vs Hong Kong Match Prediction, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का आठवां मुकाबला श्रीलंका और हांगकांग के बीच सोमवार, 15 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि श्रीलंका और हांगकांग, इन दोनों ही टीमों के बीच आज तक कोई भी टी20I मैच नहीं खेला गया है। बता करें अगर एशिया कप 2025 में इनके प्रदर्शन की तो श्रीलंका ने एक मैच खेला है जिसमें उन्हें जीत मिली। वहीं हांगकांग की टीम दो मैच खेल चुकी है और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
SL vs HK: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - सोमवार, 15 सितंबर 2025 समय - 08:00 PM IST वेन्यू - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Dubai International Cricket Stadium, Dubai Pitch Report
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां 100 से ज्यादा टी20I मैच खेले गए हैं। जान लें कि यहां अब तक 113 टी20I मैच हुए हैं जिसमें से 60 रन चेज़ और 52 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 139 रन रहा है।
गौरतलब है कि दुबई के मैदान पर आखिरी टी20I मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जो कि भारत ने महज़ 15.5 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीता। इस मैच में 35.5 ओवर के खेल में कुल 258 रन बने और 12 विकेट गिरे।
SL vs HK T20 Head To Head Record
कुल - 00 श्रीलंका - 00 हांगकांग - 00
SL vs HK, Asia Cup 2025: Where to Watch?
टी20 एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हैं।
SL vs HK, Asia Cup 2025: Player to Watch Out For
श्रीलंका की टीम से पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दुष्मंथा चमीरा और वानिन्दु हसरंगा स्टार प्लेयर हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर हांगकांग की टीम की तो बाबर हयात, निजाकत खान, आयुष शुक्ला और यासिम मुर्तजा अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं।
Sri Lanka vs Hong Kong Probable Playing XI
Sri Lanka Probable Playing XI: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
Hong Kong Probable Playing XI: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल।
Sri Lanka vs Hong Kong Today#39;s Match Prediction
एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।
SL vs HK Match Prediction, SL vs HK Pitch Report, SL vs HK Predicted XIs, Asia Cup 2025, Today#39;s Match SL vs HK, SL vs HK Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Sri Lanka vs Hong Kong
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like
8वां वेतन आयोग कब? सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, पढ़ें डिटेल!
10 को तुम्हारी सगाई` है आ जाना… पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
गुरदासपुर में राहुल गांधी को बाढ़ प्रभावित गांवों में जाने से रोका गया, कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा
तमिलनाडु : क्षेत्रीय पार्टी पीएमके में कलह जारी, अंबुमणि को पार्टी से निकाला
'बिग बॉस-19' से बाहर होने पर नगमा मिराजकर ने कहा- दिल अभी भरा नहीं