अगली ख़बर
Newszop

अबरार ने किया हसरंगा का सेलिब्रेशन कॉपी, फिर श्रीलंकाई स्टार ने सईम अयूब को आउट कर उसी अंदाज में दिया करारा जवाब; VIDEO

Send Push
image

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैदान पर खूब ड्रामा देखने को मिला। पहले अबरार अहमद ने हसरंगा को आउट कर उनका सेलिब्रेशन कॉपी किया और फिर हसरंगा ने भी पलटवार करते हुए अबरार के अंदाज़ की नकल कर डाली। यह मजेदार मंजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मंगलवार (23 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। जबकि श्रीलंका की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच ऑन-फील्ड मजेदार नोकझोंक भी देखने को मिली।

दरअसल, श्रीलंका की पारी के दौरान अबरार अहमद ने वानिंदु हसरंगा को शानदार गुगली पर बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने हसरंगा का फेमस सेलिब्रेशन कॉपी किया। इस पर पलटवार करते हुए हसरंगा ने पाकिस्तान की पारी में सैम अयूब को आउट करने के बाद अबरार का ही सेलिब्रेशन दोहराया और पाकिस्तान के बल्लेबाज को डगआउट का इशारा देते हुए खास अंदाज़ में जश्न मनाया।

pic.twitter.com/gaMgauhF7e

mdash; Billy Bowden (billybowdenn) September 23, 2025

The wicket The celebration Wanindu Hasaranga is giving it back with interest Watch #PAKvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV.SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/sKVxNygeBK

mdash; Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 23, 2025

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 133 रन पर सिमट गई। शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट झटके, जबकि हुसैन तलत और हारिस रऊफ को 2-2 सफलता मिली। श्रीलंका के लिए कामिंडू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में पाकिस्तान ने 134 रनों का लक्ष्य 18 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हुसैन तलत (नाबाद 32) और मोहम्मद नवाज (नाबाद 38) ने टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से हसरंगा और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें